बिहार

bihar

AIMIM नेता का विवादित बयान, 'पठान ने शादी कहां की इससे BJP को दिक्कत नहीं.. वह किसका दामाद है'

By

Published : Jan 6, 2023, 8:36 PM IST

Updated : Jan 7, 2023, 8:22 AM IST

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान को लेकर जारी विवाद (shahrukh Khan and Pathan movie Controversy ) के बीच एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने भी विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पठान ने शादी कहां कि इससे बीजेपी को दिक्कत नहीं है, पर पठान के नाम पर बड़ी समस्या हो रही है. पहले पता कर लो पठान दामाद किसका है. पढ़ें पूरी खबर..

AIMIM नेता का पठान मूवी पर विवादित बयान
AIMIM नेता का पठान मूवी पर विवादित बयान

AIMIM नेता का पठान मूवी पर विवादित बयान

किशनगंज:बिहार के किशनगंज में एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान (AIMIM leader Akhtarul Iman) ने शुक्रवार को शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पठान ने शादी कहां कि इससे बीजेपी को दिक्कत नहीं है, पर पठान के नाम पर बड़ी समस्या हो रही है. पहले पता कर लो पठान दामाद किसका है. बीजेपी सिर्फ हिंदू-मुस्लिम में दरार पैदाकर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकना जानती है.

ये भी पढ़ेंःPathan Movie Controversy: शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण समेत 8 पर मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर

अख्तरुल ईमान का विवादित बयान: शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर जारी विवाद के बीच एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने विवादित बयान दिया है. 25 जनवरी को फिल्म के रिलीज होने की संभावना है. उससे पहले देश भर में पठान के खिलाफ हंगामा जारी है और लोग फिल्म में बदलाव की मांग पर अड़े हुए हैं. दूसरी तरफ अमौर विधान सभा क्षेत्र से एमएलए एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने जारी विवाद के बीच कहा कि इस मुल्क में बीजेपी और उसकी हमलावर जमात नफरत की सौदागरी करके ही अपनी सियासी रोटी सेंकती है.

"बीजेपी नफरत की सियासत करके अपनी सियासी रोटी सेंकती है. पठान ने कहां शादी की है इससे उसे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन पठान के नाम पर बड़ी दिक्कत है. उसके कपड़ों के रंग पर दिक्कत है. यह नफरत के बुनियाद पर राजनीति करती हैं. बीजेपी जिन चीजों से समाज टूटती है, उस पर ही राजनीति करती है. बीजेपी नफरत की सौदागरी कर के ही अपना काम चला रही है. बीजेपी और फिरकापरस्तों की डिक्शनरी से अगर टीका, टोपी, गाय, बकरी आदि निकाल दो तो यह तड़प कर मर जाएंगे. इनकी राजनीति इसी से चलती है. शाहरूख खान मुस्लमान है इस वजह से टारगेट नहीं किया था. मुस्लमान है तो दामाद किसका है यह पता कर लो जरा सा. टारगेट इसलिए किया कि इस मुद्दे को उठाने से हिंदू और मुस्लमानों में तनाव पैदा किया जा सके" -अख्तरूल ईमान, प्रदेश अध्यक्ष, एआईएमआईएम

नफरत का माहौल बना रही बीजेपी: अख्तरूल ईमान ने कहा कि बीजेपी हमेशा वैसे ही मुद्दे तलाशती है जिन चीजों से देश में नफरत का माहौल बने. उन्होंने कहा कि पठान ने शादी कहां की है. उससे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन पठान के नाम पर बड़ी दिक्कत है. बीजेपी और फिरकापरस्तों की डिक्शनरी से अगर टीका, टोपी, गाय, बकरी, पाकिस्तान, कब्रिस्तान निकाल दो तो यह पार्टी तड़प कर मर जायेगी. वहीं अख्तरुल ईमान ने कहा की शाहरुख खान दामाद किसका है यह पता कर लेना चाहिए.

Last Updated : Jan 7, 2023, 8:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details