बिहार

bihar

Khagaria News: मानसी में रेल पुल से गुजर रही दो युवती नदी में गिरीं, एक लापता

By

Published : Jul 9, 2023, 2:07 PM IST

खगड़िया में बागमती नदी में हादसा हो गया. खगड़िया-मानसी-सहरसा के बीच रेल पुल से गुजरने के दौरान दो युवती नदी में गिर गई. ग्रामीणों ने एक को बचा लिया. वहीं, दूसरी लापता हो गई. जिसकी खोजबीन की जा रही है. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी गई है. पढ़ें पूरी खबर..

बागमती नदी में गिरी दो युवती
बागमती नदी में गिरी दो युवती

बागमती नदी में गिरी दो युवती

खगड़िया: बिहार के खगड़िया में मानसी-सहरसा के बीच प्रत्यक्त रेल पुल पर यात्रा कर रही दो युवती नदी में गिर गई. इस घटना में एक युवती पानी में लापता हो गई. वहीं दूसरे को ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला गया. बताते चलें कि इस पुल के सहारे ही लोग यात्रा को मजबूर हैं और सैकड़ों लोगों की जान इसी तरह के हादसे में जा चुकी है.

ये भी पढ़ें- Flood In Darbhanga : कमला नदी में बहा बोलेरो.. किसी तरह बच पाई सवारियों की जान

नदी में गिरी दो युवती: खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के मानसी-सहरसा रेलखंड के पुरानी और जर्जर रेल पुल संख्या 51 पर से दो युवती उफनती बागमती नदी में गिर गई. एक युवती को स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. जिसकी पहचान बोढ़न सदा की 17 वर्षीय पुत्री निभा कुमारी के रूप में हुई है. जबकि एक युवती बागमती की तेज धारा में लापता हो गई. लापता युवती की पहचान हरदिया निवासी नीरू सादा के 19 वर्षीय पुत्री फेनो कुमारी के रूप में हुई है.

एक को लोगों ने बचाया: जानकारी के अनुसार दोनों युवती कमरी दिघरी बहियार से घास काट कर लौट रही थी. पुल संख्या 51 से गुजरने के क्रम में विपरीत दिशा से एक ट्रैक्टर के आ जाने से दोनों युवती का संतुलन बिगड़ा और नीचे बागमती नदी में गिर गई. जिसमें से एक को बाहर निकाल लिया गया. जबकि दूसरी नदी में लापता हो गई. बाहर निकाली गई युवती का इलाज चल रहा है. लापता युवती की शादी बीते 28 जून को इमली के समीप दहिया गांव में हुई थी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मानसी थाना की पुलिस पहुंच गई है और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया जा रहा है.

"दो लड़की नदी में गिरी थी. एक तो बचा लिए लेकिन दूसरी लापता है. वहीं रेलवे के रिटायर पुल पर एक तरफ बैरिकेटिंग नहीं होने की वजह से इस तरह से हादसा होते रहता है. जिला प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है."- फुलेश्वर सिंह, प्रत्यक्षदर्शी

ABOUT THE AUTHOR

...view details