बिहार

bihar

खगड़िया में हुई फायरिंग, एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर

By

Published : Oct 2, 2019, 9:03 AM IST

पीके झा ने कहा कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसे गोली नहीं लगी है. वह घटना स्थल पर मृत अवस्था में पाया गया. इस बिंदू को लेकर जांच की जा रही है.

खगड़िया में गोलीबारी

खगड़ियाः जिले में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल लाया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय भेज दिया गया है. घटना पसराहा थाना क्षेत्र के बसवा बांध के पास की है.

'घटना का कारण स्पष्ट नहीं'

घटना की सूचना मिलने के बाद गोगरी डीएसपी, पसराहा थाना प्रभारी सहित कई पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगरिया भेज दिया. गोगरी डीएसपी पीके झा ने कहा कि घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है.

पेश है रिपोर्ट

वहीं व्यक्ति के मौत का कारण भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. डीएसपी पीके झा का कहना है कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है, उसे गोली नहीं लगी है. वह घटना स्थल पर मृत अवस्था में पाया गया है. इस बिंदू को लेकर जांच की जा रही है.

Intro:खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के बसवा बांध के पास गोली लगने से एक व्यक्ति जहां जख्मी हो गया वहीं दूसरे व्यक्ति की मौत हो गई घायल व्यक्ति को इलाज के लिए पुलिस के द्वरा खगड़िया सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय भेज दिया है ।
Body:खगड़िया के पसराहा थाना के बसवा बांध के पास गोली लगने से एक व्यक्ति जहां जख्मी हो गया वहीं दूसरे व्यक्ति की मौत हो गई घायल व्यक्ति को इलाज के लिए पुलिस खगड़िया सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय भेज दिया है घटना की सूचना मिलने के बाद गोगरी डीएसपी, पसराहा थाना प्रभारी सहित कई पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगरिया भेज दिया है गोगरी डीएसपी पीके झा की माने तो घटना के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पा रहा है वही यह बात की उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है उस व्यक्ति को गोली लगी हुई नहीं है जबकि दूसरे व्यक्ति गोली लगने से जख्मी हो गया था उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है कि आखिर घटना की वजह क्या थी और किस लिए इन लोगों पर गोली चलाई गई ।
बाईट पीके झा डीएसपी गोगरीConclusion:

ABOUT THE AUTHOR

...view details