बिहार

bihar

BSEB 12th Result 2021: खगड़िया की मधु भारती बनी इंटर आर्ट्स टॉपर, बनना चाहती है IAS

By

Published : Mar 26, 2021, 6:06 PM IST

Updated : Mar 26, 2021, 6:22 PM IST

खगड़िया
खगड़िया

बिहार बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट घोषित हो चुका है. खगड़िया के आर लाल कॉलेज की छात्रा मधु भारती ने 12वीं के आर्ट्स संकाय में टॉप किया है. खास बात यह है कि साल 2016 में मधु की बहन कृति ने भी 12वीं के आर्ट्स संकाय में टॉप किया था.

खगड़िया:खगड़िया के आर लाल कॉलेज की छात्रा मधु भारती ने बिहार बोर्ड के 12वीं के इम्तहान में टॉप किया है. 12वीं के रिजल्ट घोषित होते ही मधु के परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई. परिजन खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: BSEB 12th Result 2021: 78.04 फीसदी छात्र पास, तीनों संकाय में लड़कियां टॉपर

साल 2016 में बड़ी बहन ने किया था टॉप
वहीं, रिजल्ट जारी होने के बाद ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए टॉपर मधु भारती ने कहा कि वह आगे पढ़ाई कर आइएएस बनना चाहती है. खास बात यह है कि साल 2016 में मधु की बहन कृति भी बिहार बोर्ड के 12वीं के आर्ट्स संकाय में टॉपर बनी थी. मधु के पिता विश्वम्भर भारती पेशे से शिक्षक हैं. इनका पैतृक घर मानसी प्रखण्ड के चक हुसैनी गांव है.

पिता और बहन के साथ मधु

'ट्यूशन जाते वक्त पापा के फोन पर कॉल आया था तब जाकर मुझे पता लगा. मैने अपनी पूरी पढ़ाई टेक्सट बुक से ही की थी. उसके बाद मॉडल पेपर बनाने पर तैयारी पूरी हो गई थी. मैं आगे की पढ़ाई पूरी कर आएएस बनना चाहती हूं'.- मधु भारती, टॉपर, 12वीं आर्ट्स संकाय

तीनों संकायों में बेटियों ने मारी बाजी
एक बार फिर से घर से टॉपर निकलने पर परिवार वाले एक दूसरे को मिठाइयां खिला रहे हैं. बता दें कि बिहार बोर्ड के इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. इस रिजल्ट का इंतजार बिहार के 13 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं कर रहे थे. 2020 में ब‍िहार बोर्ड ने महज 43 दिन में ही रिजल्ट घोषित कर द‍िया था. इस साल मात्र 40 द‍िन में र‍िजल्‍ट घोष‍ित किया गया. बिहार बोर्ड के इंटर के तीनों संकायों में इस बार बेटियों ने बाजी मारी है. साइंस में सोनाली कुमारी, आर्ट्स में मधु भारती और कॉमर्स में सुगंधा टॉपर आईं हैं.

यह भी पढ़ें: 471 अंक लाकर कॉमर्स टॉपर बनी सुगंधा, सुनिए उनकी सफलता की कहानी

यह भी पढ़ें: सोनाली तुम पर नाज है: पिता लगाते हैं ठेला, बेटी साइंस टॉपर

Last Updated :Mar 26, 2021, 6:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details