बिहार

bihar

खगड़िया में आभूषण दुकान में भीषण चोरी, 15 किलो चांदी ले गये चोर

By

Published : Nov 14, 2022, 3:13 PM IST

Updated : Nov 14, 2022, 7:10 PM IST

बिहार के खगड़िया में चोरों ने आभूषण दुकान से 15 किलो चांदी के आभूषणों की चोरी (Theft in khagaria ) की घटना को अंजाम दिया है. चोरी की घटना नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत मेन रोड स्थित लक्ष्मी दास एंड संस ज्वेलर्स के आभूषण दुकान की है. पढ़ें पूरी खबर..

खगड़िया में आभूषण दुकान में चोरी
खगड़िया में आभूषण दुकान में चोरी

खगड़ियाः बिहार के खगड़िया शहर में चोरों ने आभूषण दुकान से 15 किलो चांदी के आभूषणों की चोरी (15 KG Silver Stolen from Jewelery Shop) की घटना को अंजाम दिया है. चोरी की यह वारदात नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत मेन रोड स्थित लक्ष्मी दास एंड संस ज्वेलर्स के आभूषण दुकान (Theft in Jewelery Shop in Khagaria ) की है. चोरों ने दुकान के पीछे वाले दरवाजे को तोड़कर प्रवेश किया, फिर आराम से चोरी की वारदात को अंजाम देकर निकल गये. पीड़ित दुकानदार ने नगर थाना को इसकी जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें-सफाईकर्मी ने ही SBI के लॉकर से सोने को किया था खाली, लिपि सिंह ने SIT बनाकर किया खुलासा

"लक्ष्मी दास एंड संस ज्वेलर्स के आभूषण दुकान में चोरी की वारदात के मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामले से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वारदात में जो लोग शामिल होंगे, उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा."-पुलिस पदाधिकारी, नगर थाना

भूषणों की अनुमानित कीमत ₹5 लाख रुपयाःचोरी किये गये आभूषणों की अनुमानित कीमत ₹5 लाख रुपया बताया जा रहा है. पीड़ित दुकानदार के आवेदन पर नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी को पुलिस खंगाल रही है. शहरी इलाके में चोरी की लगातार ही रही घटनाओं से आमलोगों में काफी दहशत है. लोगों का आरोप है कि इलाके में सही तरीके से पुलिस गश्ती नहीं होने के कारण आये दिन चोरी-छिनतई की वारदातों में बढ़ोतरी हो रही है. लगातार पुलिस की सुस्ती अगर इसी तरह जारी रहा तो किसी दिन बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-ISKCON Temple Patna: पहले ही दिन श्रद्धालुओं के स्वर्ण आभूषण चोरी, कई महिलाएं बनीं निशाना

Last Updated :Nov 14, 2022, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details