बिहार

bihar

खगड़िया के गोगरी में एसडीपीओ ने संभाला पदभार

By

Published : Feb 25, 2021, 3:51 AM IST

Updated : Feb 25, 2021, 1:09 PM IST

खगड़िया के गोगरी में एसडीपीओ मनोज कुमार ने पदभार ग्रहण किया. उन्होंने क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को अपनी प्राथमिक कामों में गिनाया.

बिहार पुलिस
बिहार पुलिस

खगड़िया: 'जिले के गोगरी अनुमंडल क्षेत्र में अपराध नियंत्रण एवं आपसी सद्भाव बनाए रखना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. साथ ही शराब कारोबारी पर पैनी नजर रहेगी'. उक्त बातें गोगरी में नवपदस्थापित एसडीपीओ मनोज कुमार ने कही. बुधवार को योगदान करने के बाद एसडीपीओ ने बताया कि अनुमंडल के सभी थाना क्षेत्रों में अपराध को नियंत्रित करने को प्राथमिकता दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- पश्चिम चंपारण: शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, 8 साल के बच्चे की मौत

आपसी सद्भाव रखना है बरकरार
उन्होंने कहा, आपसी सद्भाव व भाईचारा बनाए रखने के लिए सकारात्मक कदम उठाया जाएगा. फरार बदमाशों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी. फरार रहने वाले अपराधियों की संपत्ति की कुर्की जब्ती की प्रक्रिया अपनाई जाएगी. क्षेत्र में अमन चैन बनाए रखने के लिए सकारात्मक कदम उठाया जाएगा. अनुमंडल के सभी थाना अध्यक्षों की बैठक कर इस दिशा में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जाएगा.

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना में थे कार्यरत
मालूम हो कि मनोज कुमार इसके पूर्व पुलिस उपाधीक्षक पद पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना में कार्यरत थे. मौके पर गोगरी थाना अध्यक्ष शरत कुमार आदि उपस्थित थे. एसपी अमितेश कुमार ने नव पदस्थापित डीएसपी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया है.

Last Updated :Feb 25, 2021, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details