बिहार

bihar

खगड़िया: ऑनलाइन खरीदारी में फ्रॉड, मोबाइल के बजाय कंपनी ने भेजा 5 रुपये का साबुन

By

Published : Dec 19, 2020, 1:13 PM IST

खगड़िया में ऑनलाइन खरीदारी में फ्रॉड का मामले सामने आया है. मोबाइल के बजाय कंपनी ने युवक को 5 रुपये का साबुन भेज दिया.

online fraud in khagaria
online fraud in khagaria

खगड़िया: जिले में ऑनलाइन खरीदारी में ठगी का एक मामला प्रकाश में आया है. मानसी थाना इलाके के खुटिया निवासी रिवाज कुमार ने ऑनलाइन मोबाइल की खरीदारी की. खरीदारी के समय कंपनी ने 12 हजार का मोबाइल ऑफर के तहत 4500 रुपये में देने की बात कही.

घर तक भेजने की बात
कंपनी के मुताबिक मोबाइल फोन पोस्ट ऑफिस के जरिये उसके घर तक भेजे जाएंगे. जहां वो 4500 रुपये का भुगतान कर अपना मोबाइल प्राप्त कर सकता है. आर्डर के 6 दिन बाद रिवाज को मोबाइल लेने के लिए पोस्ट ऑफिस बुलाया गया.

कपड़ा धोने वाला घड़ी साबुन
रिवाज ने 4500 रुपये देकर अपना मोबाइल प्राप्त कर लिया. लेकिन जब पैकेट खोला तो, उसमें मोबाइल के बदले पांच रुपये का कपड़ा धोने वाला घड़ी साबुन निकला. जिसके बाद से धोखे का शिकार पीड़ित युवक जगह-जगह न्याय की गुहार लगा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details