बिहार

bihar

प्रिंस राज रेप केस पर बोले चिराग पासवान, 'जो भी दोषी होंगे उनपर होगी कार्रवाई'

By

Published : Sep 16, 2021, 3:13 AM IST

Updated : Sep 16, 2021, 6:33 AM IST

प्रिंस राज रेप केस पर कहा- 'जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई होगी'

खगड़िया के लोजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राम विलास पासवान की बरखी मनाई. जिसमें चिराग पासवान ने शिरकत कर अपने पिता को श्रद्धांजलि दी. वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने सीएम नीतीश पर जमकर निशाना साधा.

पटनाःपूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मभूषण स्वर्गीय राम विलास पासवान (Late Ram Vilas Paswan) के गांव शहरबनी (Shaharbani) में उनकी बरखी मनाई गई. जिसमें उनके पुत्र और लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भी शामिल हुए. चिराग पासवान पटना से वाया बख्तियारपुर, मोकामा, बेगूसराय, खगड़िया और अलौली होते हुए शहरबनी पहुंचे. पैतृक गांव शहरबन्नी में जहां उन्होंने ग्रामीणों को अपने हाथ से खिलाया. वहीं मीडिया से बात करते हुए एक तरफ जहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. वहीं प्रिंस राज दुष्कर्म केस के मुद्दे पर भी प्रतिक्रिया दी.

इसे भी पढ़ें : चिराग को बड़ी मां ने सीने से लगाकर दिया आशीर्वाद

वहीं इस मौके पर चिराग पासवान ने रामविलास पासवान के तस्वीर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. शहरबन्नी पहुंचते ही चिराग पासवान ने अपनी बड़ी मां राजकुमारी देवी के के पांव छुए और गले लग कर रोए. बाद में मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने रामविलास पासवान की बरसी पर पटना में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नहीं आने पर कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ पासवान समाज की ही बेइज्जती नहीं है. बल्कि वैसे लाखों-करोड़ों लोगों की अपेक्षाओं को ठुकराना है जो रामविलास पासवान की विचारधारा से सहमत हैं.

देखें वीडियो

वहीं सांसद चिराग पासवान ने प्रिंस राज पर यौन उत्पीड़न के लगे आरोपों पर चिराग पासवान ने कहा कि मामला पुराना है. जिस वक्त यह आरोप प्रिंस राज पर लगे थे. उस वक्त वह लोजपा में ही थे. उस वक्त प्रिंस राज और पीड़िता ने बारी-बारी से उन्हें अपनी आपबीती सुनाई थी. जिस पर उन्होंने अंततः दोनों को पुलिस में जाने के लिए सुझाव दिया था. मामला पुलिस जांच कर रही है. जिसके बाद जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई होगी.

बता दें कि चिराग पासवान ने जिला अध्यक्ष और पूर्व प्रत्याशियों की बैठक में सभी को निर्देश दिया है कि सभी जिले में अपने-अपने स्तर से स्वर्गीय रामविलास पासवान की बरसी मनाई जाए. साथ ही रामविलास पासवान के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं. इसके साथ-साथ आगामी 8 अक्टूबर को मनाई जाने वाली पुण्यतिथि को भी यादगार बनाने हेतु अपने-अपने जिले से कार्यकर्ताओं और लोगों को लाने की जिम्मेवारी सौंपी गई है.

बता दें कि लोजपा (LJP) के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान की बीते 12 सितंबर को बरखी थी. इस मौके पर राजधानी पटना के एसकेपुरी स्थित आवास पर चिराग पासवान ने कार्यक्रम का आयोजन किया था. काफी धूमधाम से दिवंगत नेता की बरखी मनाई गई थी. जिसमें देश और राज्य के कई बड़े नेता शामिल हुए थे.

ये भी पढ़ेंःरामविलास की बरखी पर पीएम का पत्र, चिट्ठी पढ़ भावुक हुए 'मोदी के हनुमान'

Last Updated :Sep 16, 2021, 6:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details