बिहार

bihar

कटिहारः अलग-अलग दुर्घटनाओं में 3 लोग घायल, खराब सड़क बनी हादसे की वजह

By

Published : Nov 6, 2019, 12:18 PM IST

नया परिवहन कानून लागू होने के बाद भी हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है. खराब सड़क और बाइक सवारों के बीच आगे निकलने की होड़ दुर्घटना की वजह बन रही है.

अस्पताल में घायल

कटिहारः राज्य में नये परिवहन कानून लागू होने के बावजूद हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है. बाइक राइडरों के बीच आगे निकलने की होड़ और खराब सड़कों की वजह से लोग रोज दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. जिले में एक बार फिर सड़क हादसे में तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए. जो स्थानीय सदर अस्पताल में जिन्दगी और मौत के बीच झूल रहे हैं.

सड़क किनारे गहरे खाई में गिरी बाइक
तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटना में जख्मी हुए लोगों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि पहली घटना जिले के डंडखोरा थाना के सौरिया बाजार के पास हुई, जहां अचानक संतुलन बिगड़ जाने के कारण एक बाइक सवार सड़क किनारे गहरे गड्ढे में चला गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं.

अस्पताल में घायल और परिजन

ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल
आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पीड़ित को इलाज के लिये कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित की पहचान नरेश शर्मा के रूप में हुई है. घायल के परिजन बताते हैं कि अचानक ही संतुलन बिगड़ा गया और बाइक गड्ढे में चली गई.

अस्पताल में घायल और जानकारी देते परिजन

खराब सड़क बनी हादसे की वजह
दूसरी घटना बरारी थाना के सिमुलतला गांव के पास हुई, जहां खराब सड़क के कारण एक बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया. दुर्घटना की वजह से पीड़ित को सिर में गंभीर चोटें आई हैं. परिजन परमेश्वर बताते हैं कि खराब सड़क की वजह से व्यक्ति दुर्घटना का शिकार हो गया. जबकि तीसरी घटना प्राणपुर थाना क्षेत्र की है, यहां भी नेशनल हाइवे- 81 पर एक बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया. जिसे गंभीर हालात में इलाज के लिये कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी घायलों का इलाज कटिहार सदर अस्पताल में चल रहा है.

Intro:......देशभर में नये परिवहन कायदे लागू होने के बाबजूद थम नहीं रहा हादसों का सिलसिला ......। बाइक राइडरों के बीच अधकचरे ट्रैफिक नॉलेज का ज्ञान , जल्दबाजी में प्रतिस्पर्धा और खराब सड़कों के वजह लोग लोग रोज हो रहें हैं दुर्घटनाओं का शिकार......। कटिहार में सड़क दुर्घटना में तीन लोग हुए बुरी तरह घायल ......। जिन्दगी और मौत के बीच स्थानीय सदर अस्पताल में चल रहा हैं इलाज ......।


Body:कटिहार में तीन अलग - अलग सड़क दुर्घटना के शिकार हुए तीन लोगों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं । बताया जाता हैं कि पहली घटना जिले के डंडखोरा थाना के सौरिया बाजार के समीप हुई जहाँ अचानक संतुलन बिगड़ जाने के कारण बाइक समेत बाइक राइडर सड़क किनारे गहरे खाई में चला गया जिससे पीड़ित को गंभीर चोट आयी हैं । आनन - फानन में स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पीड़ित को इलाज के लिये कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं । पीड़ित की पहचान नरेश शर्मा के रूप में हुई हैं । परिजन प्रवीण भारती बताते हैं कि अचानक ही संतुलन क्या बिगड़ा , बाइक समेत गड्ढे में चला गया जबकि दूसरी घटना बरारी थाना के सिमुलतला गाँव के समीप हुई जहाँ खराब सड़क ने बाइक राइडर की जिन्दगी अधर में डाल दी । बताया जाता हैं कि दुर्घटना की वजह से पीड़ित को सिर में गंभीर चोटें आयी हैं । परिजन परमेश्वर बताते हैं कि खराब सड़क की वजह से दुर्घटना का शिकार हो गया जबकि तीसरी घटना प्राणपुर थाना क्षेत्र की हैं जहाँ नेशनल हाइवे - 81 पर दुर्घटना के कारण बाइक राइडर बुरी तरह घायल हो गया जिसे गंभीर हालात में इलाज के लिये कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं .......।


Conclusion:फिलहाल सभी घायलों का इलाज कटिहार सदर अस्पताल में चल रहा हैं जिसमें बरारी थाना इलाके में घायल का सिर में चोट होने की वजह से सिटिसकैन कराया जा रहा हैं .......।

ABOUT THE AUTHOR

...view details