बिहार

bihar

2005 से गांव और सड़कों का हाल था बेहाल, अभी बह रही है विकास की बयार: दुलाल चन्द्र गोस्वामी

By

Published : Dec 27, 2020, 5:32 PM IST

सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने अपने क्षेत्र की जनता को जेडीयू सरकार और आरजेडी सरकार के बीच के फर्क को बताया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीण इलाकों की बदहाली और सड़कों की स्थिति को लेकर लोगों को संबोधित किया.

MP dulal chandra goswami statement regarding village and road in katihar
MP dulal chandra goswami statement regarding village and road in katihar

कटिहार:जिले में एक निजी समारोह में शामिल होने के लिए सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी पहुंचे. यहां उन्होंने अपने इलाके के लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जेडीयू सरकार और आरजेडी सरकार के बीच के फर्क को समझाया. साथ ही विकास कार्य को लेकर सरकार की तारीफ की.

समारोह के दौरान सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने कहा कि साल 2005 से पहले गांवों का हाल काफी बेहाल था. सड़कों की स्थिति काफी खराब थी. लोग बारिश के दिनों में घरों से निकलने से पहले अपने जुता और चप्पलों को हाथ में टांग लेते थे. लेकिन अब ऐसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ता है. गांवों की दशा काफी सुधरी है. सीएम नीतीश कुमार की सरकार ने मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हर गांवों तक सड़क को पहुंचा दिया है.

लोगों को संबोधित करते सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी

राज्य में सड़कों को लेकर नई अनुरक्षण नीति
मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत बिहार में 61 हजार 800 किलोमीटर सड़कें बनानी थी. जिसमें से 38 हजार से अधिक किलोमीटर की सड़कें बन कर तैयार हो चुकी हैं. साल 2021 तक इस योजना के अंतर्गत आने वाली सभी सड़कें बन कर तैयार हो जाएगी. वहीं, सरकार का उद्देश्य सिर्फ सड़क बनाना ही नहीं है, बल्कि सड़क निर्माण के साथ मेंटेनेंस भी उसका लक्ष्य है. राज्य में सड़कों के रखरखाव के लिए नई अनुरक्षण नीति बनाई गई है. बिहार सरकार के साथ ही केंद्र सरकार भी सड़कों के विकास के लिए काम कर रही है. प्रधानमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत राज्य में 53 हजार से अधिक किलोमीटर की सड़कें बन चुकी है.

देखें रिपोर्ट

गांवों को सड़कों से जोड़ा जाएगा
इसके अवाल सांसद ने बताया कि बिहार सरकार के विकास का कारवां राज्य के सभी ग्रामीण इलाकों तक पहुंचेगा. सभी गांवों को सड़क से जोड़ा जाएगा. वहीं, सात निश्चय योजना के अंतर्गत हर घर नल-जल पहुंचाया जा रहा है. इससे विकास की बयार बहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details