बिहार

bihar

ये है 'ड्राई स्टेट' का सच, अस्पताल परिसर में शराब की बोतलें

By

Published : Nov 24, 2021, 10:20 AM IST

कटिहार सदर अस्पताल
कटिहार सदर अस्पताल

पूरे बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) है. वहीं कटिहार सदर अस्पताल परिसर में जगह-जगह शराब की खाली बोतलें पड़ी हुई है. इलाके में काफी चर्चा है कि शराब का सेवन अस्पताल परिसर में कौन कर रहा है. मरीज, कर्मचारी, डॉक्टर या कोई और. पढ़ें पूरी खबर.

कटिहारः बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) है. पूरे राज्य में शराब और शराबियों की खोज के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. वहीं कटिहार सदर अस्पताल (Katihar District Hospital) परिसर के कबाड़ में विदेशी शराब की बड़ी मात्रा में खाली बोतलें पायी गई है. इससे पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. लोगों ने पूरे मामले की जांच की मांग की है. वहीं सिविल सर्जन गोल-गोल बातें कह पल्ला झाड़ने में जुटे हैं.

इन्हें भी पढ़ें- लालू यादव आज RJD कार्यालय में 11 फीट ऊंची 6.5 टन भारी लालटेन का करेंगे अनावरण

कटिहार सदर अस्पताल परिसर में लावारिश स्थिति में अवैध विदेशी शराब की कई खाली बोतलें मिली है. अस्पताल परिसर में मरीजों के परिजनों का कहना है कि शराब की खाली बोतलों से लगता है कि कोई न कोई शराब पीता है. शराब का सेवन करने वालों में कौन शामिल है. इसकी जांच होनी चाहिए.

अस्पताल परिसर में शराब की बोतलें

स्थानीय राजद नेता आशु पांडेय ने मामले में अस्पताल प्रबंधन की भूमिका पर सवाल उठाया है. आशु पांडेय ने आगे कहा कि राज्य में शराबबंदी के बाद अस्पताल परिसर में खाली बोतलें कई सवाल खड़े कर रहे हैं. इन शराबियों की पहचान कर कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं सिविल सर्जन डॉ डी एन पाण्डेय गोल मटोल जबाब दे पल्ला झाड़ने में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि आप ही उत्पाद विभाग को खबर कर दीजिये, कार्रवाई के लिये.

इन्हें भी पढ़ें-राजभवन से नीतीश सरकार ने बनाई दूरी, शिक्षा मंत्री ने कार्यक्रम से किया किनारा!

नोट-अगर आपको शराब की अवैध खरीद-बिक्री, उपभोग पर की जानकारी मिलती है तो मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के टॉल फ्री नंबर 15545 एवं 18003456268 पर कॉल कर शिकायत करें.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details