बिहार

bihar

Katihar News : महानंदा नदी उफान पर, प्राणपुर में प्राथमिक विद्यालय का भवन ध्वस्त

By

Published : Jul 5, 2021, 4:57 AM IST

बिहार में नदियों के बढ़ते जलस्तर के कारण कटिहार (Flood In Katihar) जिले के निचले इलाकों में कटाव जारी है. वहीं नदी से होने वाली कटाव की चपेट में (School Building Collapsed) एक विद्यालय आ गया.

कटिहार में कटाव के दौरान स्कूल ध्वस्त

कटिहार : बिहार के कटिहार (Katihar) जिले में महानंदा नदी में उफान जारी है. पिछले 24 घंटे में नदी के जलस्तर काफी वृद्धि दर्ज की गई है. वहीं प्राणपुर प्रखंड के लालगंज भगत टोला स्थित नया प्राथमिक विद्यालय का भवन कटावकी चपेट में आने से ध्वस्त हो गया है. जिस कारण इलाके के लोग सहम गये हैं.

ये भी पढ़ें : LIVE VIDEO: 30 मिनट बाद जिंदा निकला 6 फीट गहरे मिट्टी में दफन बच्चा, लोगों ने कहा- 'ये तो चमत्कार है'

स्कूल में शरण लिये हुए थे लोग
प्राणपुर प्रखंड के लालगंज भगतटोला स्थित नयाटोला प्राथमिक विद्यालय भवन महानंदा नदी के कटाव में ध्वस्त हो गया. चार कमरों का विद्यालय भवन पूरी तरह ध्वस्त हो गया है. बताया जा रहा है कि कटाव पीड़ित लोग इसी स्कूल में शरण लिए हुए हैं जो कभी भी बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं. स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी होने के बावजूद अभी तक कटाव रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. जिस कारण क्षेत्र के लोग काफी भयभीत है.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें:Katihar Crime News: कटिहार में किशोरी का शव मिलने से सनसनी, दुष्कर्म की आशंका

सुरक्षित स्थानों पर पलायन कर रहे लोग
बता दें कि बिहार के विभिन्न हिस्सों तथा पड़ोसी देश नेपाल में पिछले कुछ दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. जिस कारण बिहार के कई इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है. जिले में भी नदियों के जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है. जल स्तर में वृद्धि होने के साथ ही नदियों में कटाव तेज हो गया है. जिले के प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के उतरी लालगंज पंचायत अंतर्गत भगत टोला में पिछले कुछ दिनों से नदियों का कटाव तेजी से हो रहा है. जिस कारण नदी किनारे बसे लोग अब सुरक्षित स्थानों पर शरण ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Katihar Crime News: किसान की गोली मारकर हत्या, घटना की वजह की तलाश में पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details