बिहार

bihar

बिहार के मदरसों का होगा कायाकल्प, आधुनिक सुविधाओं के साथ लागू होगा सातवां वेतनमान

By

Published : Sep 6, 2019, 11:45 AM IST

बिहार राज्य मदरसा बोर्ड के चेयरमैन अब्दुल क्यूम अंसारी के मुताबिक मदरसा में शिक्षकों की बहाली एमटेट से कराने की मांग सरकार से की जायेगी. फिलहाल साइंस टीचरों की बहाली मदरसा कमिटी के जरिए चल रही है.

मदरसा बोर्ड के चेयरमैन अब्दुल क्यूम अंसारी

कटिहारः बिहार में मदरसों के दिन अब जल्द ही बहुरने वाले हैं. प्रदेश के सभी मदरसों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा. बिहार राज्य मदरसा बोर्ड के चेयरमैन अब्दुल क्यूम अंसारी ने ईटीवी भारत को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सभी मदरसों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है. बदलते दौर के साथ मदरसा में पढ़ाई की शुरुआत की जा रही है. इसके लिए उर्दू वर्जन की अलग-अलग किताबें उपलब्ध करायी जा रही हैं.

कटिहार दौरे पर पहुंचे मदरसा बोर्ड के चेयरमैन अब्दुल क्यूम अंसारी ने जिला अतिथि गृह में ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी मदरसों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा. मदरसा में पढ़ने वाले बच्चों को रोजगार पूरक शिक्षा दी जायेगी. जल्द ही सभी मदरसों को कंप्यूटर और प्रिंटर लगाने की योजना है.

बिहार राज्य मदरसा बोर्ड

डिजास्टर मैनेजमेंट कोर्स की शुरुआत
चेयरमैन अब्दुल क्यूम अंसारी ने बताया कि बिहार में सीबीएसई के बाद मदरसा बोर्ड भी बच्चों को ऑनलाइन मार्कशीट देने की शुरुआत कर चुकी है. ऑनलाइन तरीके से लगभग नब्बे हजार बच्चों ने मार्कशीट प्रिंट किया है. प्रदेश के मदरसों में डिजास्टर मैनेजमेंट कोर्स की शुरूआत की जा रही है. यूनाइटेड नेशन की मदद से जिले के दो मदरसाओं में इसकी ट्रेनिंग शुरू की गयी है.

मदरसा बोर्ड के चेयरमैन अब्दुल क्यूम अंसारी

प्रदेश में 4 हजार मदरसा एफिलिएटेड
चेयरमैन ने बताया कि मदरसा बोर्ड से करीब चार हजार मदरसा एफिलिएटेड हैं. जिनमें दो हजार मदरसों को बोर्ड ग्रांट देती है. जबकि पांच सौ मदरसों को वस्तानिया से फोकॉनिया में तब्दील किया जा रहा है. चेयरमैन ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि वस्तानिया लेवल पर हर पंचायत में एक मदरसा खोला जायेगा.

उर्दू वर्जन में उपलब्ध करायी जा रही हैं किताबें
अब्दुल क्यूम अंसारी ने बताया कि फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, मैथ जैसे विषयों की उर्दू वर्जन किताबें उपलब्ध करायी गई हैं. जल्द ही सभी मदरसों में किताबों को वितरित किया जायेगा. वहीं, अरबी और फारसी की किताबें भी छात्रों को जल्द मिल जायेगी.

मदरसा बोर्ड में भी सातवां वेतनमान लागू
बिहार राज्य मदरसा बोर्ड के चेयरमैन अब्दुल क्यूम अंसारी के मुताबिक मदरसा में शिक्षकों की बहाली एमटेट से कराने की मांग सरकार से की जायेगी. फिलहाल साइंस टीचरों की बहाली मदरसा कमिटी के जरिए चल रही है. वहीं, मदरसा बोर्ड में भी सातवां वेतनमान लागू किया गया है.

Intro:......बिहार में मदरसाओं के दिन जल्द सँवरने वाले हैं .....। मदरसा को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा ताकि नौनिहालों को बेहतर तालीम मिल सकें....। इसके लिये मदरसा में विज्ञान , गणित , कंप्यूटर शिक्षा के टीचर बहाल होने के साथ जल्द ही सभी मदरसाओं को कंप्यूटर और प्रिंटर लगाने की योजना हैं....। यह घोषणा हैं बिहार राज्य मदरसा बोर्ड के चेयरमैन अब्दुल क्यूम अंसारी का .....। मदरसा बोर्ड के चेयरमैन कटिहार दौरे पर थे जहाँ अतिथि गृह में ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कही .....।


Body:मदरसा बोर्ड के चेयरमैन अब्दुल क्यूम अंसारी ने बताया ने बताया कि समय के बदलते दौर में मदरसा में पढ़ने वाले बच्चों को रोजगारपरक शिक्षा दिया जायेगा ।बिहार में सीबीएसई के बाद मदरसा बोर्ड भी बच्चों को ऑनलाइन मार्कशीट देना शुरू कर दिया हैं और ऑनलाइन तरीके से करीब नब्बे हजार बच्चों ने मार्कशीट प्रिंट किया हैं । उन्होंने बताया कि सूबे के मदरसाओं में डिजास्टर मैनेजमेंट कोर्स शुरू किया जा रहा हैं । यूनाइटेड नैशन्स की मदद से कटिहार के दो मदरसाओं में इसकी ट्रेनिंग शुरू की गयी हैं । उन्होंने बताया कि सूबे में मदरसाओं को इस लायक बनाना हैं कि बच्चे तालीम हासिल कर अच्छी ज़िन्दगी गुजार सकें । अभी राज्य में मदरसा बोर्ड से करीब चार हजार मदरसा एफिलिएटेड हैं जिनमे दो हजार मदरसाओं को बोर्ड ग्रांट देता हैं जबकि पाँच सौ मदरसाओं को वस्तानिया से फोकॉनिया में तब्दील करने जा रहें हैं जबकि वस्तानिया लेवल पर हर पंचायत में मदरसा खोले जायेगें .....। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार ने फिजिक्स , कैमिस्ट्री , बायलॉजी , मैथ जैसे विषयों की उर्दू वर्सन उपलब्ध करा दी हैं जिसे जल्द ही सभी मदरसाओं मे वितरित किया जायेगा । उन्होंने बताया कि अरबी , फारसी की किताबें भी जल्द मिल जायेगी .....।


Conclusion:बिहार राज्य मदरसा बोर्ड के चेयरमैन अब्दुल क्यूम अंसारी ने बताया कि अब मदरसा में टीचरों की बहाली एमटेट के जरिये होगी फिलहाल साइंस विषय के टीचरों की बहाली मदरसा कमिटी के जरिये चल रही हैं । उन्होंने बताया कि मदरसा बोर्ड में भी सातवां वेतनमान लागू किया गया हैं औऱ पेंशन स्कीम लागू की जायेगी ......।

ABOUT THE AUTHOR

...view details