बिहार

bihar

कटिहार में 'आशीर्वाद' लेते हुए नीतीश पर खूब बरसे चिराग, कहा- मुझसे लिया जा रहा है बदला

By

Published : Jul 16, 2021, 10:12 PM IST

शुक्रवार को चिराग पासवान कटिहार पहुंचे. इस दौरान अपने समर्थकों से 'आशीर्वाद' लिया. इसके साथ ही सीएम नीतीश पर भी वे जमकर बरसे. पढ़ें रिपोर्ट...

चिराग पासवान
चिराग पासवान

कटिहारः जमुई से लोकसभा सदस्य चिराग पासवान (Chirag Paswan) अपने दिवंगत पिता रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की कर्मभूमि हाजीपुर से आशीर्वाद यात्रा (Ashirwad Yatra) शुरू कर चुके हैं. इस कड़ी में वे शुक्रवार को कटिहार पहुंचे. जहां समर्थकों ने उनका गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया. इस दौरान सांसद चिराग पासवान सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर जमकर बरसे.

यह भी पढ़ें- आशीर्वाद यात्रा के दौरान नवगछिया में बोले चिराग- गठबंधन का फैसला चुनाव के समय, अभी संगठन पर काम

'मुझसे बदला लिया जा रहा है. विधानसभा चुनाव में सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को जिस तरीके से तीसरे नंबर की पार्टी बनी, उनकी सीटों को आधे से भी कम कर दिया गया. इसी का बदला यकीनन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ले रहे हैं. मैं किसी दूसरे पर आज की तारीख में उंगली उठाने की हैसियत में नहीं हूं. क्योंकि मुझे अपने लोगों ने ही धोखा दिया है. मेरा परिवार मेरे साथ होता, मेरे साथ मेरे अपने होते तो किसी दूसरे में इतनी हिम्मत नहीं थी कि परिवार या पार्टी को तोड़ सके.'-चिराग पासवान, सांसद

देखें रिपोर्ट

सांसद चिराग पासवान ने बताया कि अभी मैं आशीर्वाद यात्रा पर हूं. अभी दिवंगत रामविलास पासवान के विचारों के तहत लोगों के लिये काम करने का वक्त है. पापा ने जो सिखाया है. उसी रास्ते पर चलना है. आगे संगठन की मजबूती पर भी ध्यान देना है.

यह भी पढ़ें- 'आशीर्वाद यात्रा' के लिए बिहार पहुंचे चिराग, बोले- गठबंधन का फैसला चुनाव के वक्त, अभी संगठन पर काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details