बिहार

bihar

कैमूर में वीर कुंवर सिंह के प्रपौत्र की मौत को लेकर प्रदर्शन, दोषियों को जेल भेजने की मांग

By

Published : Mar 31, 2022, 7:43 PM IST

बाबू वीर कुंवर सिंह (Babu Veer Kunwar Singh) के वंशज प्रपौत्र रोहित सिंह उर्फ बबलू सिंह की संदेहास्पद मौत के बाद राज्य भर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. रोहित सिंह की मौत के लिए सरकार और पुलिस को जिम्मेदार बताया जा रहा है. इसी कड़ी में करणी सेना ने भभुआ शहर के एकता चौक पर विरोध प्रदर्शन किया. पढ़ें पूरी खबर..

कैमूर में करणी सेना का प्रदर्शन
कैमूर में करणी सेना का प्रदर्शन

कैमूर:बिहार में बाबू वीर कुंवर सिंह के प्रपौत्र की मौत (Descendant of Babu Veer Kunwar Singh died) को लेकर हंगामा मचा हुआ है. गुरुवार को कैमूर के भभुआ शहर स्थित एकता चौक पर करणी सेना और राजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार को मौत का जिम्मेदार मानते हुए विरोध प्रदर्शन (Karni Sena Protest in Bhabua) किया. इस दौरान उग्र प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर आगजनी करके सरकार और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

यह भी पढ़ें:वीर कुंवर सिंह के प्रपौत्र की हत्या को लेकर लोगों में आक्रोश, आगजनी और सड़क जाम कर की CBI जांच की मांग

दोषियों को तत्काल जेल भेजा जाए:प्रदर्शन के दौरान टायर जलाया गया. साथ ही मुख्यमंत्री के नाम मुर्दाबाद के नारे लगाए गए. राजपा जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने दोषी पुलिसकर्मियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि जब बिहार के गौरव 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के सिपाही वीर कुंवर सिंह का ही परिवार सुरक्षित नहीं है, फिर आम आदमी कैसे सुरक्षित रहेंगे. वहीं करणी सेना के कैमूर जिलाध्यक्ष प्रिंस सिंह ने कहा की दोषियों का सजा नहीं मिली तो आगे उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.

उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी: प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि वीर कुंवर सिंह के प्रपौत्र की मौत पुलिस की पिटाई से हुआ है. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि दोषियों को सजा नहीं मिलती है तो पूरे बिहार में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. बता दें कि भोजपुर जिला में सुरक्षाकर्मियों की कथित तौर पर पिटाई के बाद रोहित सिंह उर्फ बबलू सिंह को जगदीशपुर रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसी मामले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:1857 की क्रांति के नायक बाबू वीर कुंवर सिंह के वंशज की पुलिस पिटाई से मौत! जांच के लिए SIT गठित

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details