बिहार

bihar

कैमूर में ट्रेन से कटकर युवक की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

By

Published : Feb 15, 2022, 11:03 PM IST

कैमूर जिले के भभुआ में ट्रेन की चपेट में आ जाने से एक युवक की मौत (Man Died In Kaimur) हो गई. हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

raw
raw

कैमूर (भभुआ):बिहार के कैमूर जिले में एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत (Man died in Train Accident in Kaimur) हो गई. घटना भभुआ रोड स्टेशन की है. मिली जानकारी के अनुसार मोहनिया ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक पर एक युवक की शव बरामद हुई. शव क्षत-विक्षत हालत में मिला, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आ जाने से हुई है. जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें:प्रेमी से हुआ झगड़ा तो पटरी पर जाकर बैठ गई प्रेमिका, मनाने गया लड़का तभी आ गई ट्रेन..

मृतक की पहचान रोहतास के सासाराम तकिया रौजा निवासी सोनू चौधरी (उम्र 25 वर्ष) के रूप में हुई है. मृतक के साला अजय कुमार ने बताया कि सोनू चौधरी लगभग 2 वर्ष से मोहनिया वार्ड पांच में अपने ससुराल में रहते थे, जो मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था. बता दें कि शव मंगलवार की सुबह 6 बजे रेलवे ट्रैक पर मिला. जिसे देखने के लिए आसपास के सैकड़ों लोग जुट गए.

युवक की घर में जब हादसे की सूचना मिली तो परिवार में कोहराम मच गया. मृतक सोनू की पत्नी का नाम माया देवी है, जिसकी एक पुत्री सोनम कुमारी 3 वर्ष की है. परिजनों का कहना है कि परिवार में मृतक के अलावा कोई कमाने वाला नहीं है. परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है, ताकि उसके परिवार का भरण पोषण हो सके.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP



ABOUT THE AUTHOR

...view details