बिहार

bihar

DM ने जल जीवन हरियाली को लेकर की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

By

Published : Feb 10, 2021, 3:52 PM IST

कैमूर के समाहरणालय सभाकक्ष में जल जीवन हरियाली को लेकर डीएम नवदीप शुक्ला ने समीक्षा बैठक की. बैठक में डीएम ने कई बिंदुओं पर चर्चा की.

जल जीवन हरियाली को लेकर बैठक
जल जीवन हरियाली को लेकर बैठक

कैमूर(भभुआ):जिला समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों की ओर से बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता डीएम नवदीप शुक्ला ने की. इस दौरान जल जीवन हरियाली मिशन की समीक्षा की गई.

जल जीवन हरियाली को लेकर बैठक
बैठक में लोक शिकायत निवारण से संबंधित 45 दिनों से अधिक लंबित मामलों को यथाशीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. साथ ही भभुआ मोहनिया रोड में हो रहे दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एनएचआई को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.

ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी: सरस्वती पूजा को लेकर DM ने अधिकारियों के साथ की बैठक, जारी किया निर्देश

एंट्री पूर्ण करने का निर्देश
डीएम की ओर से सभी डीडीओ को यथाशीघ्र एचआरएमएस में एंट्री पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी शाखाओं के रजिस्टर्ड कर्मियों को वैक्सीनेशन का टीका लगावा लें. साथ ही सभी प्रखंडों में ग्रामीण क्षेत्रों में बस स्टॉप निर्माण के लिए भूमि का प्रस्ताव सभी बीडीओ और सीओ समन्वय बनाकर तत्काल परिवहन कार्यालय को उपलब्ध कराएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details