बिहार

bihar

दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने के मामले में फरार युवक को दिल्ली पुलिस ने कैमूर से किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 24, 2022, 3:55 PM IST

दिल्ली पुलिस के एएसआई एजाज अली ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि लड़की 24 साल की है, जो कूड़ा बीनने का काम करती थी. वहीं उस लड़की को झांसे में लेकर युवक ने यौन शोषण किया और वीडियो भी वायरल कर दिया. इसको हमारी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कैमूर पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है.

arrested
arrested

कैमूर: दिल्ली पुलिस ने एक लड़की के साथ दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने के मामले में एक आरोपित युवक को कैमूर जिले के मोहनिया से गिरफ्तार (Delhi Police Arrested the Accused of Molestation) किया है. गिरफ्तार युवक बेगूसराय के बलिया के शाहपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. आरोपी युवक के खिलाफ अक्टूबर 2021 में दिल्ली के महिंद्रा पार्क थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. युवक नई दिल्ली के आजादपुर आधार सेड में पल्लेदारी का काम करता था, जहां उसने इस घटना को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें: जमुई में पति और बेटी के सामने महिला से दुष्कर्म का प्रयास

युवक को दिल्ली में कूड़ा बीनने वाली एक लड़की से प्यार हो गया और उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन संबंध बनाए. वहीं इस दौरान उसने लड़की का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. घटना के बाद युवक वहां से फरार हो गया और चोरी चुपके कैमूर के मोहनिया में आकर एक फैक्ट्री में कार्य करने लगा. वहीं गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस ने कैमूर पुलिस के सहयोग से युवक की मोहनिया से गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला: आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा गया बांका जेल

वहीं, दिल्ली पुलिस के एएसआई एजाज अली ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि लड़की 24 साल की है, जो कूड़ा बीनने का काम करती थी. वहीं उस लड़की को झांसे में लेकर युवक ने यौन शोषण किया और वीडियो भी वायरल कर दिया. इसको हमारी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कैमूर पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक को दिल्ली ले जाया जा रहा है. एएसआई एजाज अली ने कार्रवाई में सहयोग के लिए बिहार पुलिस को धन्यवाद दिया.

ये भी पढ़ें: सारण में 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, ग्रामीणों ने आरोपी की पिटाई कर पुलिस को सौंपा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details