कैमूर: बिहार के कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत बहेरा गांव के समीप छात्र की डूबने से मौत हो गई. छात्र अपने गांव के दोस्तों के साथ दुर्गावती नदी में नहाने गया था. जहां इस दौरान पैर फिसलने से छात्र गहरे पानी में चला गया. बाद में लापता की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी एव दुर्गावती पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और खोजबीन में लग गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से जाल बिछाकर खोजबीन भी की. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. वहीं, अगले दिन उसका शव नदी में उपलाता हुआ बरामद किया गया.
इसे भी पढ़े- Bhagalpur News : मधेपुरा के छात्र की भागलपर में डूबने से मौत..लाॅज में रहकर कर रहा था पढ़ाई
पैर फिसलने से हुआ हादसा: वहीं मृतक छात्र की पहचान दुर्गावती थाना क्षेत्र के मैरे गांव निवासी घनश्याम केवट का पुत्र मंटू कुमार के रूप में की गई है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि छात्र अपने गांव के दोस्तों के साथ नहाने के लिए आया था. तभी नदी में पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चला गया. कल प्रशासन द्वारा काफी देर तक खोजबीन की गई. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. वहीं आज 24 घंटे बाद उसका शव पानी में उपलाता हुआ बरामद किया गया.
24 घंटे बाद मिला शव: इधर, दुर्गावती पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में दुर्गावती पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार के दिन करीब 10 बजे छात्र मंटू कुमार अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था. इसी दौरान पैर फिसलने के कारण वह नदी में बह गया. जिसका शव 24 घंटे बाद उपलाता हुआ बरामद किया गया है.