बिहार

bihar

कैमूर में अपनी मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने की बैठक, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

By

Published : Mar 2, 2021, 12:16 PM IST

कैमूर में अपनी मांग को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय बैठक की. बैठक में कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांग पूरी नहीं करेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

आशा कार्यकर्ताओं ने की बैठक
आशा कार्यकर्ताओं ने की बैठक

कैमूर(भभुआ):बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ के बैनर तले अपनी मांग को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने बैठक की. बैठक में आशा कार्यकर्ताओं का कहना था कि आशा को परितोषित भत्ता के बदले मानदेय दिया जाए. साथ ही हर आशा को स्मार्ट मोबाइल और हर पीएचसी में आशा विश्राम गृह बनाया जाए.

ये भी पढ़ें-बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.62 लाख के पार, अब तक 1541 लोगों की मौत

आशा कार्यकर्ताओं ने की बैठक
आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांग पूरी नहीं करेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि 16 और 17 मार्च को पटना में विधानसभा के सामने कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसी के मद्देनजर मंगलवार को भभुआ में जिले भर के आशा कार्यकर्ताओं ने बैठक की.

ये भी पढ़ें-बिहार में आज से सड़क पर दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बस, CM नीतीश दिखाएंगे हरी झंडी

आशा कार्यकर्ता शशि यादव ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए. मानदेय का भुगतान कराने और मानदेय बढ़ाकर 21 हजार करने की मांग की. बैठक में कई आशा कार्यकर्ताएं मौजूद रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details