बिहार

bihar

जहानाबाद: DM की अध्यक्षता में वर्चुअल सभा का आयोजन, मतदान को बताया अधिकार

By

Published : Oct 9, 2020, 8:16 AM IST

जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर जिला पदाधकारी की अध्यक्षता में वर्चुअल सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में कई विषयों को लेकर चर्चा किया गया. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने लोगों से कहा कि मतदान हम सभी का अधिकार है और खास तौर पर युवाओ की यह जिम्मेदारी है.

virtual conference organized for assembly elections
वर्चुअल सभा का आयोजन

जहानाबाद:जिले के ग्रामप्लेक्स समाहरणालय में जिला पदाधकारी की अध्यक्षता में वर्चुअल सभा का आयोजन किया गया. इस वर्ष पहली बार मतदान देने वाले मतदाता, पंजीकृत वापसी श्रमिक, नेहरू युवा केन्द्र, स्काउट एंड गाइड और कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ ही जिला-निर्वाचन-सह-जिला पदाधिकारी में मतदान के महत्व और युवाओं की लोकतंत्र के प्रति जिम्मेदारी पर बल दिया गया.
मतदान युवाओं की जिम्मेदारी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने युवा मतदाताओं से सम्पर्क बनाते हुए कहा कि मतदान हम सभी का अधिकार है और खास तौर पर युवाओ की यह जिम्मेदारी है. वह 28 अक्टूबर 2020 को खुद भी वोट करें और अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें. उन्होनें वर्चुअल सभा में जुडे श्रमिकों से कहा कि स्वरोजगार के अवसरों का प्रयोग करें और जिले में गत महीनो में आई औद्योगिक क्रांति का लाभ उठाएं. जिले में कोरोना काल को एक अवसर के रूप में बदलते हुए कई छोटे-बडे. उद्योग लगााए गए है, जिसमें युवाओं की बडी संख्या में भागीदारी रही है.

वर्चुअल सभा का आयोजन
स्काउट गाइड के माध्यम से किया गया बेहतरीन कार्यस्काउट एंड गाइड को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना काल में स्काउट गाइड के माध्यम से बहुत बेहतरीन काम किया गया है. सब्जी मंडी और भीड़ के क्षेत्रों मे खास तौर पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने में स्काडट एंड गाइड का अहम योगदान रहा है. नेहरू युवा केन्द्र के कार्यकर्ता और सभी युवाओं को मतदान के महत्व से अवगत कराया गया. इसके साथ ही देश, राज्य और जिले के भविष्य के तौर पर मतदान के अधिकार का प्रयोग करने और अपने परिवार, पड़ोसी, मोहल्ले, वृद्धजनों, दिव्यांगजन सभी को जागरूक करने की अपील की गई.9 अक्टूबर को वर्चुअल सभा का आयोजनइसके बाद युवा मतदाताओं के लिए सवाल पूछने के लिए भी अवसर दिया गया. इसमें पहचान पत्र, बैनर पोस्टर की मांग की गई और साथ ही मतदाता जागरूकता में कैसे सहयोग किया जा सकता है. जिला पदाधिकारी ने बताया कि कोरोना के मद्देनजर सभी लोग मास्क लगाकर वोट करें. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें. उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर कोरोना से बचाव के लिए समस्त व्यवस्था की गई है इसलिए 28 अक्टूबर को वोट जरूर करें. अंत में उन्होंने कहा कि अगली वर्चुअल सभा 09/10/2020 को शिक्षक, विद्यार्थी और उनके अभिभावकों के साथ आयोजित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details