बिहार

bihar

जहानाबाद: अपहरण का नाटक करने वाला छात्र गिरफ्तार

By

Published : Jan 26, 2021, 11:53 AM IST

कोरमा गांव के एक 10वीं कक्षा के छात्र ने दोस्त के साथ मिलकर अपने ही अपहरण की साजिश रची थी. हालांकि इस मामले में पुलिस ने छात्र और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है.

छात्र गिरफ्तार
छात्र गिरफ्तार

जहानाबाद: जिले के घोषी थाना क्षेत्र के कोरमा गांव के एक 10वीं कक्षा के छात्र ने अपने हीअपरहण की साजिश रच डाला. पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए छात्र और दोस्त की गिरफ्तरी कर ली है.

10वीं के छात्र ने रची साजिश
घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि एक नाबालिग बच्चा अमरजीत कुमार अपने पिता से पैसे ऐंठने के चक्कर में अपने ही दोस्त के साथ मिलकर अपनी झूठी अपरहण की साजिश रच डाली है. 10वीं क्लास के बच्चे ने अपने ही दोस्त से पिता को फोन कराकर पैसे की मांग करवाने लगा. वहीं परिजनों ने चिंतित होकर इसकी सूचना नगर थाने को दी.

इसे भी पढ़ें:मधुबनी के रांटी गांव की दुलारी देवी को पद्मश्री

छात्र और दोस्त को किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने हर बिंदुओं पर जांच कर मामले का उद्भेदन कर दिया है. इस पूरे घटनाक्रम में साजिशकर्ता और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बात की जानकारी अनुमंडल पुलिस पदधिकारी ने प्रेस वार्ता कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details