बिहार

bihar

जहानाबाद में ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की मौत, रिश्तेदार को चूड़ा दही पहुंचा कर लौट रहे थे घर

By

Published : Jan 14, 2022, 7:15 PM IST

जहानाबाद में रिश्तेदार के यहां चूड़ा दही पहुंचा कर वापस लौटने के दौरान ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की मौत (One Died In Jehanabad) हो गई. हादसे के बाद परिवार में मक्रर संक्रांति का उत्सव मातम में बदल गया. पढ़ें पूरी खबर.

ट्रेन से गिरने से एक व्यक्ति की मौत
ट्रेन से गिरने से एक व्यक्ति की मौत

जहानाबाद : गया पटना रेलखंड पर शहराज बीघा गांव के पास ट्रेन से गिरने से एक व्यक्ति की मौत (One Died After Falling From Train In Jehanabad ) हो गई. ट्रेन से गिरने से वह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इसकी सूचना ग्रामीणों ने टेहटा ओपी की पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल लेकर गई. डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें-किशनगंज में पार्षद पति समेत दो गिरफ्तार, शराब के नशे में टुन्न थे दोनों

मिली जानकारी के अनुसार रेल हादसे के शिकार व्यक्ति की पहचान कोहरा टोला डोमन बीघा गांव निवासी धीरज यादव के रूप में की गई है. परिजनों के अनुसार शुक्रवार की सुबह धीरज यादव घर से रिश्तेदारों के यहां चूड़ा दही पहुंचाने गये थे. चूड़ा दही पहुंचा कर वह अपने घर लौट रहे थे तभी ट्रेन से गिरकर हादसा के शिकार हो गये.

ट्रेन से गिरकर एक की मौत

धीरज यादव के मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मकर संक्रांति का उत्सव मातम में बदल गया. घटना के बाद गांव में भी शोक की लहर छा गई. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पीड़ित के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया.

इसे भी पढ़ें- बिहार विधान परिषद चुनाव: आरजेडी और कांग्रेस में तनातनी तय, सभी 24 सीटों पर 'हाथ' को झटका देने की तैयारी में 'लालटेन'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details