बिहार

bihar

CRPF जवान के पत्नी की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या.. लोगों ने सड़क पर की आगजनी

By

Published : Oct 30, 2021, 4:41 PM IST

Updated : Oct 30, 2021, 4:53 PM IST

RAW

जहानाबाद में सीआरपीएफ जवान की पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद मृतक महिला के परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जामकर विरोध जताया और अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद (Jehanabad) जिले में सीआरपीएफ जवान की पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना जिले के परस बीघा थाना क्षेत्र की है. मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि महिला शुक्रवार को शौच करने के लिए अपने घर से बाहर गई थी, लेकिन जब काफी समय हो जाने के बाद भी वह नहीं लौटी तो परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए इसकी सूचना परस बीघा थाना पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें-4 साल की बच्ची का हत्यारा गिरफ्तार, मासूम के साथ किया था दुष्कर्म

शनिवार को गांव के ही कुछ लोग जब खेत में गए तो देखा कि एक महिला का शव निर्वस्त्र अवस्था में पड़ा हुआ था. इस बात की सूचना महिला के परिजनों को लगी तो परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, जहां इस महिला की पहचान सीआरपीएफ जवान की पत्नी के रूप में की गई. जिसकी उम्र 28 वर्ष बताई जी रही है. इसकी सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच की तो महिला का शव निर्वस्त्र अवस्था में पड़ी हुआ था.

देखें वीडियो

परिजनों का आरोप है कि अपराधियों ने सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद महिला की हत्या कर दी है, क्योंकि इस महिला के शरीर पर कई निशान भी मिले हैं. इससे स्पष्ट होता है कि सामूहिक रूप से इसके साथ दुष्कर्म किया गया है. इस घटना के बाद ग्रामीण और महिला के परिजनों ने जहानाबाद शकूराबाद सड़क पर आगजनी करते हुए सड़क को जाम कर दिया. घटनास्थल पर जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी पहुंचकर मामले को शांत कराने में जुट गए.

ये भी पढ़ें-शर्मनाक : मुंह पर स्प्रे कर युवती को किया अगवा, पांच दरिंदों ने की हैवानियत

परिजनों का कहना है कि अपराधियों ने उस महिला के साथ जघन्य अपराध किया है, इससे पूरे जहानाबाद जिले की मर्यादा शर्मसार हुई है, इसलिए अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. पुलिस इस घटना की अपने स्तर से जांच करने में जुट गई है, लेकिन जहानाबाद में अपराध की घटना दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.

कहीं न कहीं पुलिस प्रशासन पर अपराधी भारी पड़ रहे हैं. शहर में भी कुछ दिन पहले अपराधियों ने दिनदहाड़े एक पुलिस जवान की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिन अपराधियों ने इन वारदात को अंजाम दिया है वो पुलिस की पकड़ से बाहर है. लगातार जिले में चोरी और छिनतई की घटना घट रही हैं, लेकिन अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. वहीं, इस घटना के बाद से उस इलाके में काफी आक्रोश देखा जा रहा है, लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं.

Last Updated :Oct 30, 2021, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details