बिहार

bihar

जहानाबाद में सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुषों ने घेरा एसपी आवास

By

Published : Sep 4, 2022, 10:51 AM IST

Updated : Sep 4, 2022, 11:58 AM IST

जहानाबाद सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुषों ने घेरा एसपी आवास
जहानाबाद सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुषों ने घेरा एसपी आवास ()

जहानाबाद में महिलाओं के साथ बदसलूकी एवं छेड़खानी की गई है. इसके विरोध में मिश्र बिगहा गांव के सैकड़ों महिला एसपी आवास पहुंचकर धरना दे रही हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद काको थाना क्षेत्र के मिश्र बिगहा गांव के सैकड़ों महिलाएं और पुरुष अभी-अभी जहानाबाद एसपी दीपक रंजन के आवास पर पहुंच कर धरना दिए (womens surrounded sp residence in jehanabad) हुए हैं. लोगों ने बताया कि हम लोग काको थाना क्षेत्र के मिश्र बीघा गांव से आए हैं. हम लोगों को एवना गॉव के लोग अक्सर महिलाएं और बच्चों को रास्ते के विवाद को लेकर गाली गलौज और मारपीट करते रहते हैं.

यह भी पढ़ें:जहानाबाद में उत्पाद विभाग की टीम का छापा, 47 लोग गिरफ्तार

कई महिलाओं के साथ हुआ दुर्व्यवहार :लोगों ने बताया कि बीती रात भी एवना के लोगों ने कई महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया. छोटे-छोटे बच्चे के साथ मारपीट भी की गयी. जब हम लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय काको थाना प्रभारी अक्षय बर सिंह को दी तो वे उल्टा हमलोगों के उपर आरोप लगाने लगे. पक्षपात करते हुए जो दोषी लोग हैं उनलोगों के साथ कुछ भी नहीं किया. तब हम लोग निराश होकर जहानाबाद एसपी दीपक रंजन (Jehanabad SP Deepak Ranjan) के पास पहुंचे हैं. ताकि हम लोगों को यहां से न्याय मिल सके.

एसपी के पास अपनी बात रखना चाहते हैं लोग:हालांकि मिश्र बीघा गांव के आए हुए लोगों से अभी तक जहानाबाद एसपी दीपक रंजन की मुलाकात नहीं हो पाई है पर यह लोग इस इंतजार में बैठे हुए हैं. उनका कहना है कि हम लोगों को अपनी बात रखनी है. अपनी बात एसपी तक पहुंचा कर ही यहां से जाएंगे. अब देखना यह होगा कि इस मामले में एसपी दीपक रंजन क्या कार्रवाई करते हैं.

यह भी पढ़ें:तस्वीर के साथ जनता दरबार पहुंचा महिला पुलिसकर्मी का पिता, हत्या मामले में सीएम से लगाई न्याय की गुहार

Last Updated :Sep 4, 2022, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details