तस्वीर के साथ जनता दरबार पहुंचा महिला पुलिसकर्मी का पिता, हत्या मामले में सीएम से लगाई न्याय की गुहार

author img

By

Published : Feb 21, 2022, 3:22 PM IST

जनता दरबार में पिता

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार के बाहर एक मृत महिला पुलिसकर्मी के पिता (CM Nitish Janta Darbar) उसकी तस्वीर के साथ न्याय मांगने पहुंचे. लेकिन उनकी मुलाकात सीएम से नहीं हो सकी. पढ़ें पूरी खबर...

पटनाः जनता दरबार में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने लोगों की शिकायतें सुनी. इस बीच जनता दरबार के बाहर भी आज बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे थे. वहीं, मुंगेर से आए एक फरियादी विवेकानंद मंडल अपनी बेटी स्नेहा की तस्वीर के साथ न्याय (Female Police Father Reached Janta Darbar For Justice) की गुहार लगाने पहुंचे. विवेकानंद मंडल की बेटी स्नेहा पुलिस विभाग में सिवान में पोस्टेड थी, जिनकी हत्या कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें: फरियादी ने कहा- 'मुख्यमंत्री जी.. आधे गांव को कर दिया गया है 'नल के जल' से वंचित', CM नीतीश ने जतायी हैरानी

सीएम के पास फरियाद लेकर पहुंचे पिता विवेकानंद मंडल के अनुसार स्नेहा की पोस्टिंग सिवान में 2013 में हुई थी. लेकिन 2019 में जून महीने में उनकी हत्या कर दी गई. विवेकानंद का कहना है कि बेटी की हत्या को आत्महत्या बनाने की कोशिश की गई है और अब तक 2019 से हर जगह गुहार लगा रहे हैं. लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

ये भी पढ़ें: CM नीतीश से फरियादी ने कहा- 'सर.. मेरी निजी जमीन पर सरकार ने सड़क बनवा दिया'

'मेरी बेटी का उसकी ही एक महिला पुलिसकर्मी से झंझट हो गया था और उसने देख लेने की धमकी दी थी. स्नेह की अभी शादी भी नहीं हुई थी. अब मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आए हैं, इस उम्मीद से कि मुख्यमंत्री मिलेंगे. लेकिन मुलाकात नहीं करने दिया गया'- विवेकानंद मंडल, फरियादी

पिता विवेकानंद मंडल ने बताया कि एक लड़के से उसकी शादी की बातचीत हुई थी. लेकिन उसने इनकार कर दिया था, वह लड़का लोभी निकल गया. मेरी बेटी ने कहा था कि पापा जिससे आप शादी करने को कहेंगे, मैं उसी से कर लूंगी. विवेकानंद का कहना है कि बेटी का सारा सामान अभी भी सिवान में ही है और वो पूरे मामले में न्याय चाहते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.