बिहार

bihar

दूसरे के दामाद को पिलाई चाय तो हुआ बवाल, मारपीट में 4 महिलाएं बुरी तरह से जख्मी

By

Published : Dec 12, 2022, 2:21 PM IST

जहानाबाद में चाय पर हुए विवाद को लेकर ग्रामीण हैरान हैं. एक मामूली चाय पर विवाद इतनी बढ़ गई कि वो मारपीट तक पहुंच गई. घटना में चार महिलाएं बुरी तरह घायल हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद में चाय पीने पर विवाद (Controversy over tea in Jehanabad) को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना सामने आई है. मामला जिले के भेलावर ओपी अंतर्गत गोपालपुर गांव का है, जहां चाय पीने के मामूली से विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए. बताया जा रहा है कि विवाद में एक पक्ष की 4 महिलाएं बुरी तरह जख्मी हो गई हैं.

पढ़ें-जहानाबाद में कुदाल से मारकर एक व्यक्ति की हत्या, खेत में बकरी के चरने को लेकर हुआ था विवाद

दामाद को चाय पिलाने पर विवाद: जख्मी महिला में फरजाना खातून, रुकसाना खातून, रुखसार खातून और आरजू परवीन शामिल है. घायल महिला फरजाना खातून ने बताया कि दूसरे पक्ष के दामाद ने मेरे घर में आकर चाय पी ली थी. इसी वजह से दूसरे पक्ष के लोगों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. मना करने पर दूसरे पक्ष के लोगों ने आकर मेरे घर की सभी महिलाओं पर हमला कर दिया. जिससे घर की चार महिलाएं बुरी तरह से जख्मी हो गई.

"दूसरे पक्ष के दामाद ने मेरे घर में आकर चाय पी ली थी. इसी वजह से दूसरे पक्ष के लोगों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. मना करने पर दूसरे उन्होंने आकर मेरे घर की सभी महिलाओं पर हमला कर दिया. जिससे घर की चार महिलाएं बुरी तरह से जख्मी हो गई."-फरजाना खातून, घायल महिला

महिलाओं का कराया जा रहा है इलाज: सभी जख्मी महिलाओं का इलाज जहानाबाद सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. यह घटना सुनकर गांव के सभी लोग हैरान हैं. सभी इस सोच में पड़े हैं कि एक मामूली चाय पीने जैसी विवाद को लेकर इतनी जमकर मारपीट कैसे हो गई जिसमें कुल 4 महिलाएं बुरी तरह से जख्मी भी हो गई हैं. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय भेलाबर ओपी की पुलिस गांव में जाकर जांच पड़ताल में जुट गई है.

पढ़ें-जहानाबाद: घरेलू विवाद में शख्स ने गोली मारकर किया सुसाइड

ABOUT THE AUTHOR

...view details