बिहार

bihar

जहानाबाद में दो गुटों में फायरिंग, गोली लगने से एक शख्स गंभीर रूप से घायल

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 7, 2023, 9:35 AM IST

Firing in Jehanabad: जहानाबाद में आपसी विवाद में हुई गोलीबारी में एक शख्स घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

जहानाबाद में आपसी विवाद में फायरिंग
जहानाबाद में आपसी विवाद में फायरिंग

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में फायरिंग की घटना सामने आई है. काको थाना क्षेत्र के देवराज विगहा गांव में आपसी विवाद में गोलीबारी की घटना हुई है. जिसमें देवराज बीघा गांव निवासी सुदामा यादव के हाथ में गोली लगने से वो गंभीर रूप से घायल हो गया है. शख्स को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर द्वारा गंभीर हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

खेत में बना रहे थे देसी शराब:घायल शख्स पुत्र चंदन कुमार ने बताया कि "मेरे ही गांव के कुछ लोग मेरे खेत में ड्रम रखकर महुआ फुला रहे थे, जिससे शराब का निर्माण किया जाता. मैं जब अपने खेत पर गया तो देखा कि मेरे खेत में ड्रम रखा हुआ है. जब मैंने इसके लिए पूछताछ किया तो पता चला कि मेरे ही गांव के कुछ लोगों ने ऐसा किया है. मैंने ड्रम को हटाने की बात की तभी इस बात पर वो लोग घर से राइफल लेकर आए और अंधाधुंध फायरिंग की जिससे मेरे पिता गंभीर रूप से घायल हो गए."

डॉक्टरों ने घायल को किया रेफर:डॉक्टर भास्कर ने बताया कि "शख्स के हाथ में गोली लगी है और वो हाथ में ही है. इसे निकालने के लिए पीएमसीएच रेफर किया जा रहा है. इस घटना की सूचना स्थानीय थाने के पुलिस को दी गई." पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. काको के थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना हुई है.

"इस घटना में एक शख्स को गोली लगी है. घटना को अंजाम देने वाले घर छोड़कर फरार हैं, पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुट गई है और घटना को अंजाम देने वाले को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा."-अजीत कुमार, थानाध्यक्ष, काको

पढ़ें-जहानाबाद में दो भाइयों के बीच फायरिंग: पैसों के लेन देन में एक दूसरे पर बरसाईं गोलियां, 5 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details