बिहार

bihar

जहानाबाद: ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

By

Published : May 19, 2020, 5:43 PM IST

Updated : May 19, 2020, 8:51 PM IST

जहानाबाद में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

Driver died in jehanabad
Driver died in jehanabad

जहानाबाद: जिले के भेलावर ओपी के धरमपुर ईंट-भट्ठा के पास ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ट्रैक्टर चलाता था युवक
मिली जानकारी के अनुसार मृतक हरे राम कुमार धरमपुर में ईंट-भट्ठा में काम करता था और ट्रैक्टर चलाता था. चालक मिट्टी गिराने के बाद ट्रैक्टर को लेकर जा रहा था. इसी दौरान ईंट-भट्ठे के पास ही ट्रैक्टर 15 फीट पईन में जा गिरा. जिसकी वजह से चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
इस मामले में मृतक के परिजन किरानी कुमार ने बताया कि हम सभी को घटना की सूचना आसपास के लोगो से मिली. उसके बाद घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद भेज दिया है. इस घटना के बाद मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

जानकारी देते परिजन
Last Updated : May 19, 2020, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details