बिहार

bihar

जहानाबाद: कोरोना और स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर DM ने की बैठक, जारी किए निर्देश

By

Published : May 17, 2021, 6:58 PM IST

जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले और स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के संग बैठक की है. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर निर्देश जारी किया है.

डीएम ने की बैठक
डीएम ने की बैठक

जहानाबाद:कोरोना संक्रमण के रोकथाम और बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों और पदाधिकारियों के साथ बैठक किया. जिला पदाधिकारी ने बताया कि जहानाबाद सदर अस्पताल में अतिरिक्त ओपीडी 19 मई से प्रारंभ किया जा रहा है. जिसमें जनरल ओपीडी जनरल मेडिसिन, पीडिया, डेंटल, ऑर्थो, गाईनी, नेत्र ईएनटी जैसे स्पेशेलाइजड चिकित्सा को प्रारंभ किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:दरभंगा: DM ने की अहम बैठक, कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर दिए निर्देश

ड्यूटी चार्ट निर्धारित करने का निर्देश
बता दें कि बैठक में सिविल सर्जन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और जिला स्वास्थ्य समिति को निर्देशित किया गया कि स्पेशलाइजड ओपीडी को प्रारंभ करने और उसे सुचारू रूप से कार्यरत रखने के लिए चिकित्सकों की ड्यूटी चार्ट निर्धारित की जाए. इसके साथ ही ससमय उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करें. साथ ही कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए संबंधित चिकित्सक से परामर्श लेने के दौरान कॉरीडोर में लगने वाली भीड़ संधारण के लिए उचित व्यवस्था करें.

ये भी पढ़ें:कैमूर में DM ने अधिकारियों के साथ की बैठक, टेस्टिंग और वैक्सीनेशन बढ़ाने के दिए निर्देश

बेहतर स्वास्थ्य सुविधा कराया जाएगा उपलब्ध
जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिले में 19 मई से एपीएचसी, बंधुगंज, मुर गांव, भारथु, डेढ़सैईया, कल्पा, धराउत को भी पुनः खोला जा रहा है, जो 24 घंटे कार्यरत रहेगा. जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को निदेशित किया है कि उक्त सभी एपीएचसी में चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे. उक्त पंचायत के ग्रामीणों को स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं से निपटने के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराया जा सके.

घर से न निकलने की अपील
जिला पदाधिकारी ने ग्रामीणों से अपील किया कि अपने क्षेत्र के एपीएचसी में जाकर चिकित्सा संबंधित सुविधा प्राप्त करें. साथ ही उनसे जिले में लगे अतिरिक्त प्रतिबंधों को धैर्य और अनुशासन के साथ अनुपालन करने और बेवजह घर से बाहर न निकलने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details