बिहार

bihar

चिराग का सीएम नीतीश पर जुबानी हमला, अंग्रेजों की तरह डिवाइड एन्ड रूल के तहत धर्म-जात पर बांट डाला

By

Published : Nov 13, 2022, 9:39 PM IST

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के सांसद चिराग पासवान (MP Chirag Paswan) ने रोहतास में सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. चिराग पासवान ने कहा नीतीश कुमार अंग्रेजों की तरह लोगों को बांटकर राज कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Chirag Paswan
Chirag Paswan

रोहतास: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (Lok Janshakti Party Ramvilas) के अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने रविवार को रोहतास पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार बिहार में विकास से ज्यादा नीतीश कुमार ने बिहारियों को बांटने का काम किया है.

ये भी पढ़ें-'नीतीश कुमार की स्वीकार्यता कम हुई.. उपचुनाव में वोटरों ने दिया संदेश', चिराग का दावा

"बिहार में विकास से ज्यादा नीतीश कुमार ने बिहारियों को बांटने का काम किया है. जिस तरह से ब्रिटिश हुकूमत डिवाइड एंड रूल की नीति अपनाती थी, ठीक उसी तरह से नीतीश कुमार ने एक रणनीति के तहत यहां के लोगों को धर्म और जात-पात के नाम पर बांट डाला है."-चिराग पासवान, सांसद

बिहार में मध्यावधि चुनाव तयः सांसद चिराग पासवान ने रोहतास के अकोढ़ीगोला के प्रेमनगर मैदान में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. कार्यक्रम में स्थानीय सोनू सिंह ने अपने समर्थकों के साथ लोग जनशक्ति पार्टी शामिल हुए. इस दौरान चिराग पासवान ने कहा कि इस बार प्रदेश में मध्यावधि चुनाव होना तय है. जिस तरह से पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है. ऐसे में लोकसभा के चुनाव के साथ ही विधानसभा का चुनाव बिहार में होना तय है और इसके लिए उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को जिम्मेदार होंगे.


सीएम नीतीश कुमार की राजनीति अब अंतिम दौर मेंः चिराग पासवान ने कहा कि वह आगामी 17 नवंबर को आरा में अपराध के खिलाफ पदयात्रा कर करेंगे. उन्होंने कहा कि आरा में आगामी 9 दिनों में 9 हत्याएं हुई हैं. इतना ही नहीं, पूरा प्रदेश अराजकता के दौर से गुजर रहा है. वहीं कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में उन्होंने एनडीए के समर्थन की बात कही. उन्होंने कहा कि गोपालगंज तथा मोकामा में भी उनके पार्टी का व्यापक प्रभाव दिखा है. सीएम नीतीश कुमार की राजनीति अब अंतिम दौर में हैं.

ये भी पढ़ें-रामविलास पासवान की दूसरी शादी पर नीतीश के बयान से LJPR आगबबूला, कहा- 'संकीर्ण मानसिकता रखते हैं CM'

ABOUT THE AUTHOR

...view details