बिहार

bihar

जहानाबाद में विषाक्त भोजन खाने से 2 बच्चों की मौत, तीन की हालत गंभीर

By

Published : Jan 19, 2022, 4:07 PM IST

Updated : Jan 19, 2022, 5:38 PM IST

jehanabad
jehanabad ()

जहानाबाद के विशुनगंज सहायक थाना क्षेत्र में कथित रूप से विषाक्त भोजन खाने से दो मासूमों की मौत ( Food Poisoning in Jehanabad ) हो गई है. परिवार के तीन अन्य सदस्यों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पढ़ें पूरी खबर.

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले के विशुनगंज सहायक थाना (ओपी) क्षेत्र में कथित रूप से विषाक्त भोजन खाने से दो मासूमों की मौत ( Two children died in Jehanabad ) हो गई, जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्यों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि औदान बिगहा गांव निवासी नीतीश कुमार के घर में मंगलवार की रात सभी परिजन पीठा (दाल भरी चावल की रोटी) खा कर सोए थे.

ये भी पढ़ें: जहानाबाद में दो भाइयों के बीच फायरिंग: पैसों के लेन देन में एक दूसरे पर बरसाईं गोलियां, 5 घायल

कहा जा रहा है कि यह भोजन एक दिन पहले का था. परिजनों का कहना है कि बुधवार को सुबह होने पर घर का दरवाजा नहीं खुलने पर ग्रामीणों ने छत के सहारे घर में प्रवेश कर देखा तो सभी बेहोशी की हालात में थे. ग्रामीणों ने तुरंत सभी लोगों को मखदुमपुर के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर द्वारा चिंताजनक हालत देख सभी लोगों को जहानाबाद के रेफरल अस्पताल में रेफर कर दिया गया. जहां चिकित्सकों ने दो बच्चो को मृत घोषित कर दिया.

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि मंगलवार की शाम सभी अपने घर में खाना खाकर सोए थे. उसके बाद घटना कैसे घटी इस पर कुछ भी नहीं बताया जा सकता है. इस घटना के बाद से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. विशुनगंज प्रभारी अनिल चौधरी ने बताया कि मृतकों की पहचान रीधन कुमार (4) और राधिका कुमारी (2) के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि फिलहाल परिवार के तीन सदस्यों जमुनी देवी, उर्मिला देवी और सीमा कुमारी अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है.

अनिल चौधरी, विशुनगंज प्रभारी ने बताया कि, दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह फूड पॉइजनिंग का मामला है. मामले की जांच की जा रही है. घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है. फिलहाल, घटना कैसे घटी? यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. डॉक्टरों की माने तो जब तक परिवार के लोग ठीक नहीं हो जाते हैं, तब तक इसके बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है.

ये भी पढ़ें: घोसी थाना के ASI को छुपाना पड़ा अपना मुंह, बिना मास्क का वीडियो वायरल होने पर CM ने लिया संज्ञान

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated :Jan 19, 2022, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details