बिहार

bihar

Crime In Jamui: वार्ड सदस्य पति की सरेशाम गोली मारकर हत्या

By

Published : Jul 21, 2022, 10:52 PM IST

जमुई में वार्ड सदस्य पति की हत्या (Ward Member Husband Murdered In Jamui) कर दी गई. जिले में अपराधी बेखौफ सरेशाम वार्ड सदस्य पति की गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया. मामला घुटवे गांव की है. जहां अज्ञात अपराधियों ने वार्ड सदस्य पति की हत्या कर दी. पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में वार्ड सदस्य पति की हत्या
जमुई में वार्ड सदस्य पति की हत्या

जमुई: बिहार के जमुई में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime In Jamui) हैं. ताजा घटना में बदमाशों ने वार्ड सदस्य पति की गोली मार कर हत्या (Ward Member Husband Shot Dead In Jamui) कर दी. मिल रही जानकारी के अनुसार देर शाम चरका पत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत कैशोफरका पंचायत के घुटवे गांव निवासी अनिल सिंह उर्फ अनील राय की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

ये भी पढे़ं-पटना में चौकीदार की गोली मारकर हत्या, घर से निकलते ही बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

वार्ड सदस्त पति की गोली मार कर हत्या : इस मर्डर से इलाके में दहशत (Murder In Jamui) का माहौल है. स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं स्थानीय ग्रामीणों में खौप है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.बताया जा रहा है किगांव से सटे बहियार की ओर एक नव निर्मित मंदिर की ढलाई पिछले 10 दिनों पूर्व में संपन्न हो चुका था.



घटना के बाद इलाके में दहशत :उक्त मंदिर को देखने अनील राय गये हुए थे. तभी अचानक घात लगाकर बैठे अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर हत्या कर दी और अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भाग निकले. बताया जा रहा है कि अनिल राय एक किसान थे. उनकी पत्नी सावित्री देवी वार्ड सदस्य हैं. घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई है. पुलिस हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details