बिहार

bihar

जमुई की जर्जर सड़कों का निर्माण जल्द, टेंडर प्रक्रिया की हो चुकी है शुरुआत: श्रेयसी सिंह

By

Published : Apr 15, 2022, 1:19 PM IST

Shreyashi singh
Shreyashi singh

बिहार के जमुई जिले के नगर क्षेत्र में सारी सड़के जर्जर स्थिति में हैं. नगर परिषद ने भी फंड की कमी बताते हुए मरम्मत करने से इनकार (Roads Need Repair in Jamui) कर दिया. विधायक श्रेयसी सिंह (Jamui MLA Shreyasi Singh) ने मामले में कहा है कि जल्द ही सड़कें बनायी जाएंगी. पढ़ें पूरी खबर...

जमुई:बिहार के जमुई नगर क्षेत्र में कई सड़कें जर्जर स्थिति में है. जिससे आमलोगों को सड़क पर चलने में बहुत ही परेशानी होती है. सड़क की ऐसी स्थिति से लोग काफी परेशान हैं. सड़कों के टूटे होने के कारण पानी जमा होते होते गड्ढे बन जाते हैं. जिससे गाड़ियों के आवागमन में परेशानी होती है. सड़कों को सही तरीके से बनाना एक बड़ी जरूरत बन गई है. जिले के वार्ड संख्या 15 (लगमा) से जमुई सदर अस्पतालतक जाने वाली सड़क और वार्ड संख्या 14 से ऑक्सफोर्ड स्कूल तक जाने वाली सड़क काफी जर्जर स्थिति में है. इसके साथ साथ वार्ड संख्या 12 में स्व० त्रिपुरारी सिंह रोड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं. सड़क के निर्माण कार्य की बात पर जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि निर्माण कार्य के लिए टेंडर के प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. जल्द से जल्द निर्माण कार्य की शुरुआत की जाएगी.

ये भी पढ़ें-किशनगंज: जिले के विकास कार्यों की समीक्षा, डीएम समेत सांसद और विधायक भी रहे मौजूद

सड़क की समस्या का निदान: विधायक श्रेयसी सिंह ने इन क्षतिग्रस्त सड़कों के मरम्मत के लिए नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को जल्द से जल्द कार्रवाई करने को कहा. कार्यपालक पदाधिकारी ने विभाग के पास फंड की कमी होने की जानकारी दी. उसके बाद यह भी कहा कि मरम्मत कार्य को पूरा करने में समय लग जाएगा. विधायक ने इन सड़कों के लिए विशेष फंड उपलब्ध कराने हेतु सरकार के उपमुख्यमंत्री और नगर विकास एवं आवास मंत्री तारकिशोर प्रसाद को पत्र के माध्यम से अनुरोध किया. इन चार सड़कों के अलावे स्टेडियम के सामने पेवरब्लॉक, स्टील बैरिकेडिंग एवं कृष्णपट्टी इलाके की ओर जाने वाली सड़क के लिए फंड उपलब्ध करवाया गया है. विधायक ने आगे बताया कि इन सभी कार्यों के अलावा कुछ और महत्वपूर्ण काम की शुरुआत की गई है. उसके लिए टेंडर की प्रक्रिया आगे बढ़ चुकी है. जल्द ही निर्माण कार्य की शुरुआत की जाएगी.


ये भी पढ़ें-बेतिया का यह गांव विकास से है कोसों दूर, ग्रामीणों को नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ
विधायक के कार्यालय के द्वारा जानकारी- बताते चलें कि जमुई विधायक श्रेयसी सिंह के कार्यालय से जानकारी दी गई है कि जनता के सामाजिक समस्या के निदान के लिए टेंडर भी निकाले जाएंगे. विधायक ने यह भी कहा है कि समय पर सारे कार्यों को पूरा भी किया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



ABOUT THE AUTHOR

...view details