बिहार

bihar

पीपल के पत्ते पर उकेरी रामविलास पासवान की तस्वीर, कलाकारी के सब हुए कायल

By

Published : Oct 10, 2022, 7:25 PM IST

Updated : Oct 10, 2022, 8:00 PM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की दूसरी पुण्यतिथि (Ram Vilas Paswan Second death Anniversary) के मौके पर जमुई के एक कलाकार ने पीपल के पत्ते में उनकी तस्वीर बनायी है. चिराग पासवान ने इसकी तारीफ की है.

Ram Vilas Paswan picture on Peepal leaf
Ram Vilas Paswan picture on Peepal leaf

जमुई:स्वर्गीय रामविलास पासवान के दूसरे पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें लोग नमन कर रहे हैं. ऐसे में जमुई के एक कलाकार ने भी रामविलास पासवान को अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि दी. पीपल के पत्ते पररामविलास पासवान की तस्वीर (Ram Vilas Paswan Picture On Peepal Leaf ) बनायी गई है. इस कलाकृति को जिले के एक कलाकार दुष्यंत कुमार ने बनाया है. उनकी इस अद्भुत कलाकृति की जमुई सांसद चिराग पासवान ने भी तारीफ की है.

पढ़ें- रामविलास पासवान के आदमकद प्रतिमा का अनावरण, बोले चिराग- 'अंतिम समय में भी गरीबों के लिए काम किया'

पीपल के पत्ते पर रामविलास पासवान की तस्वीर :दुष्यंत कुमार ने पीपल के पत्ते पर स्व रामविलास पासवान की कलाकृति उकेरकर जमुई सांसद चिराग पासवान के पास भेजी है. पीपल के पत्ते में अपने पिता की तस्वीर को देख तारीफ करते हुऐ जमुई सांसद लोजपा ( रामविलास ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने लिखा है " मेरे संसदीय क्षेत्र जमुई के निवासी भाई दुष्यंत जी ने मेरे पापा जी पद्म भूषण स्व. रामविलास पासवान जी को उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर अपनी कलाकृति का बेहतरीन नजराना पेश कर पीपल के पत्ते पर पापा की तस्वीर बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. मैं इसके लिए आपका आभार प्रकट करता हूं."


"मेरे पिता की दूसरी पुण्यतिथि में भाई दुष्यंत जी ने बेहतरीन नजराना पेश किया है. पीपल के पत्ते पर पापा की तस्वीर बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. मैं इसके लिए आपका आभार प्रकट करता हूं."- चिराग पासवान, जमुई सांसद

शहरबन्नी में रामविलास पासवान के आदमकद प्रतिमा:वहीं खगड़िया में स्वर्गीय रामविलास पासवान के दूसरे पुण्यतिथि पर उनके आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया (Statue of Ram Vilas Paswan unveiled in Khagaria) गया था. इस मौके पर जमुई सासंद चिराग पासवान अपने पूरे परिवार के साथ अपने पैतृक घर खगड़िया के अलौली प्रखंड के शहरबन्नी गांव पहुंचे थे. पैतृक गांव पहुंचते ही उन्होंने पूरे परिवार के साथ स्वर्गीय रामविलास पासवान के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. रामविलास पासवान के स्मारक स्थल के पास पहुंचते ही चिराग पासवान की मां काफी भावुक हो गईं, आंख से आंसू निकलने लगे, जिसके बाद चिराग पासवान ने अपनी मां को ढाढस बांधाया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और कार्यकर्ता पहुंचे थे. इस मौके चिराग पासवान ने अपने पिता के गरीबों के कल्याण के किए गए कामों को जनता के सामने रखा.


Last Updated :Oct 10, 2022, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details