बिहार

bihar

Jamui News: जमुई में गर्भवती महिला की मौत, लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने काटा बवाल

By

Published : Feb 16, 2023, 7:22 AM IST

जमुई में गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. सिमुलतल्ला थाना क्षेत्र के चौधरिया गांव में महिला सकुशल प्रसव कराने बुधवार की शाम 4 बजे सदर अस्पताल पहुंची थी. वहां पहुंचने के बाद बिचौलिए की चक्कर में पड़ गई और सदर अस्पताल से निकलकर निजी नर्सिंग होम में चली गई. हालांकि पैसे ज्यादा नहीं हो पाने के कारण फिर से वापस अस्पताल आई. जहां महिला की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में गर्भवती महिला की मौत
जमुई में गर्भवती महिला की मौत

जमुई: बिहार केजमुई सदर अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत(Pregnant Woman died in jamui) के बाद परिजनों ने बवाल काटा. सिमुलतल्ला थाना क्षेत्र के चौधरिया गांव निवासी सुरेश किस्कू गर्भवती पत्नी को अस्पताल में बुधवार की शाम 4 बजे पहुंचा. जहां उसके साथ परिजन भी मौजूद थे. सदर अस्पताल में नर्स के द्वारा इलाज करवाने के लिए इलाजरत महिला को बेड दिया गया. जिसके बाद ही वहां तीन चार की संख्या में महिलाएं पहुंची और कहने लगी कि यहां पर अच्छा इलाज नहीं किया जा सकता. महिला को वहां से उठाकर उन महिलाओं ने परिजन के साथ निजी क्लीनिक में लेकर गए, जबकि ज्यादा पैसे नहीं होने की वजह से फिर से वापस सदर अस्पताल ही पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें-अररिया: अवैध क्लीनिक में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने किया हंगामा


पुलिस को परिजनों ने दी जानकारी:परिजन उक्त महिला के शव को लेकर सीधे थाना चले गए. वहां जाकर परिजनों ने थानाध्यक्ष से सारी बात बताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई. उसके बाद उन महिलाओं के उपर कार्रवाई की मांग की है. इसके साथ ही मृतक के परिजनों ने सदर अस्पताल इलाके में हंगामा किया. मृतक महिला की पहचान चौधरिया गांव निवासी सुरेश किस्कू की पत्नी सुरजमनि हेम्ब्रम के रुप में हुई है.

जबरन उठाकर ले गई थी महिलाएं:परिजनों ने बताया कि महिला को अस्पताल लेकर गए. उस समय सबकुछ ठीक-ठाक था. वहां पर प्रसव कक्ष में मौजूद जीएनएम ने बेड भी दिया था. इस दौरान तीन से चार की संख्या में आई महिला दलाल के द्वारा यह कहा गया कि यहां प्रसव नहीं हो पाएगा. इस अस्पताल से बेहतर बाहर में रहेगा. उसके बाद सभी महिला दलाल वहां से जबरने परिजनों और महिला को लेकर वहां से निजी अस्पताल में लेकर चले गए थे. जबकि महिला की मौत के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं मौके पर छानबीन में जुटी है.

यह भी पढ़ें- नवादा में झोलछाप डॉक्टर ने ली महिला की जान, पुलिस ने सील किया क्लीनिक


ABOUT THE AUTHOR

...view details