बिहार

bihar

जमुई में बिना हेलमेट के बाइक चलाने पर पुलिस ने लाठी से फोड़ा युवक का सिर... लोगों में गुस्सा

By

Published : Aug 13, 2022, 5:32 PM IST

Updated : Aug 13, 2022, 5:47 PM IST

जमुई पुलिस के खिलाफ लोगों में गुस्सा है. बाइक पर सवार दो युवकों को बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने पर ट्रैफिक पुलिस ने रुकने का इशारा किया. युवक बाइक साइड में लगा ही रहा था कि एक पुलिस कर्मी ने लाठी से प्रहार कर दिया. इस हमले से युवक का सिर फूट गया. पढ़ें पूरी खबर..

Police attacked bike rider with sticks in Jamui
Police attacked bike rider with sticks in Jamui

जमुई: बिहार के जमुई मेंपुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. दरअसल एक बाइक सवार को पुलिस की गश्ती वाहन ने गाड़ी रोकने को कहा. युवक बाइक साइड में लगा ही रहा था कि तभी एक पुलिस वाले ने युवक पर लाठी (Police Attacked Youth In Jamui) चला दी जिससे युवक का सर फूट गया और वह लहुलुहान हो गया. घटना के बाद मौके से वाहन सहित सभी पुलिस कर्मी भाग खड़े हुए.

पढ़ें -गया में बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर किया हमला, ASI समेत पांच घायल

बाइक सवार का पुलिस ने फोड़ा सिर: मामला जमुई मुख्यालय स्थित अतिथि पैलेस मोड़ का है, जहां पुलिस की एक गश्ती वाहन खड़ी थी. चार -पांच पुलिस वाले वहीं खड़े थे. तभी बिना हेलमेट पहने एक बाइक सवार मिथिलेश कुमार साह और उसका साथी बगल से गुजरता दिखा. पुलिस वाले ने रुकने का इशारा किया. युवक जबतक बाइक रोकता उससे पहले ही एक पुलिस वाले ने युवक के सिर पर लाठी से प्रहार (Police Attacked Bike Rider With Sticks) कर दिया. इस घटना में मिथिलेश बुरी तरह से घायल हो गया.

लोगों में नाराजगी: लाठी के हमले से बाइक पर सवार दोनों युवक नीचे गिर पड़े. पुलिस का बर्बर रवैया देख और घायल युवकों की सहायता के लिऐ आस-पास के लोग दौड़ पड़े. इतने देर में घायल की सहायता न करके सभी पुलिस वाले पुलिस वाहन पर सवार होकर मौके से फरार हो गए. घायल युवक जिले के खैरा थाना क्षेत्र के चौकीटांड़ का रहने वाला है. मिथिलेश जमुई टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत हरनाहा बस्ती जा रहा था.

"पुलिस की गाड़ी का नंबर BR01PL4426 था. गाड़ी में चार पांच पुलिस वाले थे. बाइक रोकने को कहा और लाठी चला दी. मेरा सिर फूट गया. सभी पुलिस वाले मौके से भागे निकले."- मिथिलेश कुमार साह, घायल युवक

"हम दोनों बाइक से जा रहे थे. ट्रैफिक पुलिस ने रुकने को कहा. हम रुक रहे थे तबतक पुलिस वाले ने लाठी चला दी. पुलिस वाले गाड़ी लेकर भाग गए."-बाइक सवार

"बाइक को पुलिसवाले ने रोका था. अभी साइड भी नहीं हुआ था कि पुलिस ने लाठी चला दिया. युवक का सिर फट गया है."-स्थानीय

Last Updated : Aug 13, 2022, 5:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details