बिहार

bihar

Naxalite Arrested In Jamui: झारखंड के पूर्व CM के बेटे समेत 20 लोगों की हत्या का आरोपी नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Feb 3, 2023, 1:19 AM IST

जमुई में झारखंड पुलिस और सुरक्षाबलों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए हार्डकोर नक्सली कोल्हा यादव को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया (Naxalite Kolha Yadav arrested In Jamui) है. गिरफ्तार नक्सली पर 20 लोगों की हत्या का आरोप है. साल 2007 में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें पूर्व सीएम के बेटे समेत 20 लोगों की मौत हो गई थी. नक्सली को पुलिस अपने साथ ले गई.

जमुई में नक्सली कोल्हा यादव गिरफ्तार
जमुई में नक्सली कोल्हा यादव गिरफ्तार

जमुई: बिहार के जमुई में एसएसबी चरकापत्थर और भेलवाघाटी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नक्सली कोल्हा यादव (Naxalite Kolha Yadav) को गिरफ्तार किया है. कोल्हा यादव को झारखंड पुलिस ने एसएसबी के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर से गिरफ्तार किया है. नक्सली कोल्हा यादव पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के बेटे अनुप मरांडी समेत 20 लोगों की हत्या का आरोप है.

ये भी पढ़ें- नक्सलियों को संसाधन मुहैया कराने वाला जानकी कोड़ा पुलिस गिरफ्त में, पूछताछ में खोले कई राज कई राज

"नक्सली कोल्हा यादव के उसके घर विशनपुर में होने की गुप्त सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर चरकापत्थर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, भेलवाघाटी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, एसएसबी और पुलिस जवानों के साथ विशनपुर में छापेमारी की गई और आरोपी नक्सली कोल्हा यादव को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे भेलवाघाटी ले गई. जहां से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है."- आशीष वैष्णव, सहायक कमांडेंट, एसएसबी चरकापत्थर

क्या है पूरा मामला: बता दें कि, 26 अक्टूबर 2007 की रात भाकपा माओवादियों ने गिरिडीह के चिलखारी फुटबाल मैदान में 20 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसमें झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के बेटे अनुप मरांडी भी शामिल था. चिलखारी में फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल दिन आदिवासी यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बाबूलाल मरांडी के छोटे भाई नुनूलाल मरांडी शामिल हुए थे.

नक्सलियों ने की थी 20 लोगों की हत्या: यात्रा कार्यक्रम के दौरान सोरेन ओपेरा के कलाकारों का कार्यक्रम जारी था. इसी दौरान माओवादियों का एक दस्ता कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर मंच को कब्जे में ले लिया. जबतक लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही पुलिसिया वर्दी में माओवादियों ने मंच पर चढ़कर माइक को कब्जे में ले लिया और नुनूलाल मरांडी को सामने आने की चेतावनी दी. इसी दौरान माओवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details