बिहार

bihar

जमुई में हुए तीनों हत्याकांड की हो उच्चस्तरीय जांच: राष्ट्रीय शोषित समाज दल

By

Published : Dec 12, 2021, 10:09 PM IST

राष्ट्रीय शोषित समाज दल (National Secretary of Rashtriya Shoshit Samaj Dal) के राष्ट्रीय सचिव आरजू मल्लिक ने जमुई के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए तीनों हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की और सत्ता दल के नेताओं पर पीड़ितों के साथ पक्षपात करने का आरोप लगाया.

राष्ट्रीय शोषित समाज दल
जमुई में हुई तीनों हत्याकांड की हो उच्चस्तरीय जांच

जमुई:बिहार के जमुई बीते दिनों तीन लोगों की हत्या के मामले में सियासत शुरू हो गयी है. राष्ट्रीय शोषित समाज दल के राष्ट्रीय सचिव आरजू मल्लिक (Arju Mallick on jamui murder case) ने तीनों मामलों में उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग (High level investigation in Jamui murder case) की है और उच्चस्तरीय जांच नहीं होने पर विधानसभा का घेराव करने की चेतावनी दी है. इसके साथ ही उन्होंने सत्ता दल के नेताओं पर पक्षपात कराने का आरोप लगाया है और कहा है कि सभी लोग एक ही परिवार से मिलने जा रहे हैं, बाकी लोगों को कोई हाल नहीं ले रहा है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: मुखिया, ASI को गोली मारकर भाग रहे अपराधियों का CCTV फुटेज आया सामने

आरजू मल्लिक ने कहा कि बीते दिनों जिले के लछुआड़, सिकंदरा और लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में महज पांच दिनों के अंदर एक के बाद एक कुल तीन हत्या हुई. जिसकी हमारी पार्टी कड़ी निंदा करती है, लेकिन तीन में से एक ही पीड़ित परिवार से राजनेता मिलने के लिए पहुंच रहे हैं. बाकी दो हत्याओं के पीड़ित परिवार से मिलने ये राजनेता क्यों नहीं जा रहे हैं. इनको सभी से मिलना चाहिए, सांत्वना देना चाहिए और ढांढस बंधवाना चाहिए, लेकिन ये नेता इस मामले में भी राजनीतिक करने में लगे हैं.

देखें वीडियो

मरने के बाद भी नेता राजनीति करने में लगे हैं, बीते दिनों जिले में तीन हत्या हुई और सभी राजनेता एक ही पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे हैं. दुखी और पीड़ित तो सभी है फिर ये भेदभाव कैसे. इस दुख की घड़ी में तीनों पीड़ित परिवार से राजनेताओं को मिलना चाहिए. -आरजू मल्लिक, राष्ट्रीय सचिव राष्ट्रीय शोषित समाज दल

ये भी पढ़ें- IIT कानपुर की टीम पहुंची बांका : चांदन नदी में मिले भदरिया अवशेष स्थल की जांच शुरू

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details