बिहार

bihar

जमुई: 'हर घर नल जल' योजना के तहत कार्यपालक पदाधिकारी ने किया वार्डों का निरीक्षण

By

Published : Jul 23, 2020, 8:21 AM IST

जमुई जिले में हर घर नल जल योजना के तहत नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रामाशीष शरण तिवारी ने कई वार्डों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्य के संबंध में वहां उपस्थित लोगों को निर्देश जारी किया.

executive officer of nagar panchayat inspection wards
वार्डों का किया गया निरीक्षण

जमुई: जिले में बुधवार को नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रामाशीष शरण तिवारी नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो में हर घर नल जल योजना का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वार्ड संख्या 11, 18, और 21 में योजनाओं का निरीक्षण कर जायजा लिया.

कार्य में तेजी लाने का निर्देश
कार्यपालक पदाधिकारी रामाशीष शरण तिवारी ने निरीक्षण के क्रम में वार्ड 11 और 18 में सन्तुष्टि जताई. वहीं वार्ड 21 में धीमी गति से चल रहे कार्यों को तेज करने के लिए सम्बन्धित कर्मियों को निर्देशित किया.

लोगों की समस्याओं से हुए परिचित
ईओ श्री तिवारी आम जन के समस्याओं से अवगत हुए. वहीं ईओ श्री तिवारी ने कहा कि नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में योजना का क्रियान्वयन जारी है. ऐसे में कुछ वार्ड हैं, जहां योजनाओं का क्रियान्वयन शेष है. उन्होंने कहा कि वार्डों में योजनाओं को गति देना नगर पंचायत के प्राथमिकताओं में है. इस दौरान अभियंता चन्द्र भूषण, वार्ड पार्षद संजय साव आदि लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details