बिहार

bihar

खाना खाने के बाद एक ही परिवार के 8 लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती

By

Published : Sep 2, 2021, 12:20 PM IST

जमुई में खाना खाने के बाद एक ही परिवार के 8 लोग बीमार हो गए. जिसमें बच्चे और महिलाएं शामिल हैं. हालांकि अभी तक कारणों का पता नहीं चल सका है.

खाना
खाना

जमुई:बिहार के जमुई (Jamui) जिले में खानाखाने के बाद अचानक 8 लोगों की तबीयत बिगड़ गई. ये सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं. जिसमें तीन महिला समेत पांच बच्चे शामिल हैं. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें:गया: विषाक्त खाना खाने से एक ही परिवार के 4 लोग बीमार, 2 की मौत

मामला शहर के कल्याणपुर मोहल्ले का है. जहां पूड़ी और मशरूम की सब्जी खाने के बाद एक ही परिवार के आठ लोग बीमार पड़ गए. इन सभी को खाना खाते ही पेट दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी. सभी महिलाओं और बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें:सिवान में एक श्राद्ध कर्म में भोजन करने के बाद लगभग 300 लोग बीमार

ये सभी लोग सिकंदरा प्रखंड के पिरिहिंडा गांव के रहने वाले हैं. लेकिन वर्तमान समय में वे फिलहाल बच्चों के साथ कल्याणपुर मोहल्ले में एक किराए के मकान में रह रहे हैं. फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details