ETV Bharat / state

गया: विषाक्त खाना खाने से एक ही परिवार के 4 लोग बीमार, 2 की मौत

author img

By

Published : Jan 3, 2020, 11:51 PM IST

परिजन अशोक मिस्त्री ने इस मामले को लेकर बताया कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है कि कैसे यह घटना घटित हुई है. वहीं, पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी तबीयत ठंड के कारण खराब हुई है.

gaya
gaya

गया: जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के गौरेला गांव में बीती रात खाने के बाद एक परिवार के 4 लोग में से 2 बच्चे की मौत हो गयी. वहीं, गंभीर हालत में मां और एक बच्ची का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. ये घटना कैसे हुआ परिजन नहीं बता पा रहे हैं. वहीं, डॉक्टर ने खाने में जहर का अंश बताया है.

gaya
पीड़ित महिला का इलाज करते डॉक्टर

बताया जा रहा है कि बीती रात पीड़ित महिला मुन्नी देवी अपने 3 बच्चों के साथ खाना खाकर सो गई थी. वहीं, जब सुबह में उसके परिजन अशोक मिस्त्री उनके घर मिलने पहुंचे तो किसी ने दरवाजा नहीं खोला. तब किसी तरह से दरवाजा खोला गया तो देखा गया कि वो सब बेहोश पड़े थे. जिसे आनन फानन में इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टर ने 2 बच्चों के मौत की पुष्टि कर दी. वहीं, मुन्नी देवी और एक बच्ची का इलाज जारी है.

पेश है रिपोर्ट

पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं
परिजन अशोक मिस्त्री ने इस मामले को लेकर बताया कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है कि यह घटना कैसे घटित हुई है. वहीं, पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी तबीयत ठंड के कारण खराब हुई है. इस मामले को लेकर पीड़ित महिला के भाई ने आशंका जाहिर की है कि उसकी बहन के पटीदारों ने उनके खाने में कुछ मिला दिया होगा. इसी कारण से उसकी तबीयत खराब हुई है. इस मामले को लेकर किसी तरह की शिकायत पुलिस में नहीं की गई है.

Intro:गया के मोहनपुर थाना क्षेत्र एरकी पंचायत के गौरेला गांव में बीती रात खाने के बाद एक परिवार के चार लोग में से दो बच्चे की मौत हो गयी वही गंभीर हालत में माँ और एक बच्ची का इलाज एएनएमएमसीएच में चल रहा है। ये घटना कैसे हुआ परिजन नही बता रहे हैं वही डॉक्टर ने खाने में जहर का अंश बताया।


Body:बता दे कि सुरेंद्र मिस्त्री के पत्नी मुन्नी देवी अपने तीन बच्चों के साथ गौरेला गांव में रहती है। सुरेंद्र मिस्त्री खुद इलाहाबाद बढई मिस्त्री का काम करता हैं गांव में पत्नी अकेली रहती है। बीती रात पत्नी और तीन बच्चे आलू के चोखा और रोटी खाकर सोए गए थे सुबह देर तक दरवाजा नही खुला तो पाटीदार के बेटा ने छत से उतरकर देखा की चार लोग बिहोश हैं। जिसमे दो बच्चे की मौत हो गयी थी वही इन दोनों का गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती किया गया वहां से मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां माँ-बेटी की हालत नाजुक बना हुआ है।

vo:1 पीड़ित के परिजन ने बताया सुरेंद्र मिस्त्री मेरा भाई है हम तीन भाई है तीनो भाई अलग अलग रहते हैं। सुबह देर तक दरवाजा नही खुला तो एक लड़का द्वारा इसके छत के माध्यम से घर मे भेजा गया जहां चारो बिहोश था, दो बच्चे ढाई साल के प्रियांशु एवं चार साल के अंशु कुमारी की मौत वही हो गया था बचे मॉ मुन्नी देवी और आठ वर्षीय बेटी रानी दोनों को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ये घटना कैसे घटा हमलोग को नही पता।

बाइट- अशोक मिस्त्री ,परिजन

vo:2 वही मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु चिकित्सक नवल किशोर ने खाने में आशंका जताया जिससे ये घटना हुआ है। उन्होंने ने बताया इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गईं है आगे ये दोनों अच्छा जो जाए इसके लिए बेहतर इलाज किया जा रहा है।


Conclusion:हालांकि इस घटना को लेकर मुन्नी देवी के भाई को आशंका है पाटीदार द्वारा खाने में जहर मिलाया गया था। पूरा मामला का खुलासा महिला के होश में आने के बाद ही स्पष्ट होगा। अभी तक इस मामले में किसी तरह की पुलिस से शिकायत नही किया गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.