बिहार

bihar

Jamui Crime News: कटहरा नदी पुल के नीचे युवक का संदिग्ध शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

By

Published : Mar 26, 2023, 2:18 PM IST

जमुई में युवक का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ. झाझा थाना अंतर्गत कटहारा पुल के नीचे युवक का शव मिलने से स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई. झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत द्वारपहड़ी पेरगाहा मुख्य मार्ग पर शव दिखने के बाद सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में शव बरामद
जमुई में शव बरामद

जमुई:बिहार के जमुई में झाझा थाना अंतर्गत द्वारपहड़ी-पेरगाहा मुख्य मार्ग पर कटहरा नदी पुल के नीचे युवक का शव मिला. जानकारी मिलते के साथ ही कई लोग वहां पर जुट गए. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को वहां से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर, परिजनों ने युवक के शव मिलने की जानकारी के बाद हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

ये भी पढे़ं-Aurangabad Road Accident: ट्रैक्टर पर सवार होकर पिता-पुत्र जा रहे थे बाजार, उसी के नीचे दब जाने से हुई मौत

पेरगाहा सड़क के पास शव बरामद: झाझा थाना अंतर्गत द्वारपहड़ी पेरगाहा सड़क पर कटहारा पुल के पास 35 वर्षीय युवक की शव संदिग्ध अवस्था में देखी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों ने पूछताछ करने में जुटी है. मृतक की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के सलगा गांव निवासी 35 वर्षीय सिंघो यादव के रूप में हुई है.

दो दिन पहले आया था घर :परिजनों के अनुसार युवक पटना में कोई काम करता था. दो दिनों पहले वहां से अपने घर सलगा आया हुआ था. घर से निकलने के बाद वह देर रात तक वापस नहीं आया. पहले से ही परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी थी. जब कहीं नहीं जानकारी मिला तब जाकर आज सुबह उसका शव संदिग्ध अवस्था में गांव के नजदीक ही कटहरा नदी पुल के नीचे से बरामद किया गया.

मां ने लगाया हत्या का आरोप: मृतक की मां जुगाली देवी का आरोप है कि गांव के ही दो लोगों ने हमारे बेटे की हत्या कर लाश को फेंक दिया है. मां के अनुसार उसके बेटे का गांव के कुछ लोगों से जमीन का भी विवाद चल रहा था. सूचना मिलते ही झाझा एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद, थानाध्यक्ष राजेश शरण दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई.

"हमलोगों के जांच में अभी तक यह लग रहा है कि पुलिया से वह युवक नीचे गिर गया. उसके सिर में पुलिया के नीचे पत्थर में चोट लगी. जिससे उसकी मौत हो गयी. जबकि मां के आरोप का भी अनुसंधान कर रहे हैं. जो भी होगा उचित कार्रवाई की जाएगी". -रविशंकर प्रसाद, एसडीपीओ झाझा

ABOUT THE AUTHOR

...view details