बिहार

bihar

जमुई में पुलिस को धमकी देने वाला गिरफ्तार, जान से मारने की दी थी धमकी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 13, 2023, 9:55 PM IST

जमुई में पुलिस को फोन कर गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया. कुछ दिन पहले आरोपी ने थानाध्यक्ष को फोनकर गाली-गलौज की थी और जान से मारने की धमकी दी थी. पढ़ें पूरी खबर..

थानाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी
थानाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी

जमुई : बिहार के जमुई में थानाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया. इसके साथ ही जमुई पुलिस की अपराधियों को चेतावनी दी है कि जिले में कहीं भी अपराध करोगे तो पुलिस कहीं से भी पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजने का काम करेगी. दरअसल, जिले के लक्ष्मीपुर थाना की पुलिस ने अलीगंज बाजार से छापेमारी कर लक्ष्मीपुर थाना में दर्ज कई मामले के आरोपी वीरेंद्र यादव उर्फ वीरन यादव ग्राम आनंदपुर को गिरफ्तार किया है.

थानाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी देने का आरोप : पुलिस ने जानकारी देते हुऐ बताया कि गिरफ्तार वीरेंद्र यादव उर्फ वीरन यादव के भाई टुनटुन यादव को पूर्व में पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं गिरफ्तार वीरेंद्र यादव उर्फ वीरन यादव के विरुद्ध लक्ष्मीपुर थाना में पूर्व अपर थानाध्यक्ष को फोन कर गालीगलौज करने और जान से मारने की धमकी देने के संबंध में मामला दर्ज किया गया था. इसके साथ ही उस पर सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप है.

जिला का टॉप टेन अपराधियों की सूची में है शामिल : सदर डीएसपी अभिषेक कुमार ने बताया कि आरोपी के ऊपर थानाध्यक्ष को जान मारने की धमकी देने और फोन पर पुलिस पदाधिकारी से गालीगलौज करने के संबंध में 04 सनहा दर्ज है. आरोपी का नाम जिले के टॉप 10 अपराधियों में भी दर्ज है. पुलिस अन्य थानों में भी गिरफ्तार का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है. उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें : जमुई: पुल निर्माण कार्य में बम से हमला करने के आरोप में 6 अपराधी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details