बिहार

bihar

जरा संभल कर रहिए: सफाई के नाम पर कान का झुमका लिया, जाते वक्त हाथ में पत्थर की पुड़िया थमा गया

By

Published : Dec 4, 2021, 10:04 AM IST

जेवर चोरी के आरोप में तीन गिरफ्तार

जमुई के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र (Chandramandi Police station) में महिला से जेवरात की ठगी हुई है. दरअसल, 4 लोगों ने महिला को झांसे में लेकर आभूषण की ठगी कर ली है. पीड़ित महिला ने जब आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी, तो लोगों ने पीछा कर तीन लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. आगे पढ़िए पूरी खबर...

जमुई: जिले के चंद्रमंडी थाना इलाके में एक महिला से ज्वेलरी की ठगी (Jewelery fraud in Jamui) करने का मामला सामने आया है, जहां चार ठगों ने महिला को झांसे में लेकर जेवर की ठगी कर ली है. वहीं महिला ने जब घटना के बारे में लोगों को जानकारी दी तो लोगों ने ठगों का पीछा कर उन्हें पकड़ कर पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया है.

ये भी पढ़ें-ATM में कार्ड लेकर कर रहा था हेराफेरी, लोगों ने दबोचकर पुलिस को किया हवाले

दरअसल, जमुई जिला के चन्द्रमंडी थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी जयप्रकाश साह की पत्नी चन्द्रकला देवी के घर चार लोग पहुंचे और उनसे घर में रखे पीतल, कांसा और सोने चांदी के जेवरात की सफाई करने की बात कही. चन्द्रकला देवी झांसे में आ गई और पहले घर का कांसे और पीतल का बर्तन साफ करने दिया. इतने में एक अपराधी उसके कान से झुमका खोलने लगा और सफाई करने की बात कही, ठग ने झुमका खोलकर एक पाउडर में डाल दिया उसी दौरान पलक झपकते ही दूसरे पुड़िया में पत्थर लपेट कर लौटा दिया और चले गये. चन्द्रकला देवी ने पुड़िया को खोलकर देखा तो उसमें पत्थर का टुकड़ा पाया और झुमका गायब मिला.

ये भी पढ़ें-कोरोना की तीसरी लहर की आशंका: पटना में तैयार हो रहे 334 आइसोलेशन बेड, एयरपोर्ट पर 5% यात्रियों की रैंडम RT-PCR जांच

वहीं जब महिला ने आसपास के लोगों को ठगी के बारे में बताया. कुछ लोग अपराधियों का पीछा करने में जुट गये और पीछा करते हुए देवघर पहुंच गये. वहीं चारो अपराधी टावर चौक के अंदर खाना खाने पहुंचे थे. इतने में लोग वहां पहुंच गये और लोगों को देखकर एक अपराधी मौके पर से पैदल ही फरार हो गया. जबकि तीन अपराधियों को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी. उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया.

गिरफ्तार तीनों आरोपियों को झारखंड के देवघर पुलिस ने जमुई के चन्द्रमंडीह पुलिस को सौंपा दिया है. आरोपियों के पास से बाइक को भी जब्त किया गया है, वहीं अपराधियों के बैग से ठगी का एक जोड़ा सोने का झुमका भी बरामद किया गया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details