बिहार

bihar

18 कार्टन विदेशी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, होली में खपाने की थी तैयारी

By

Published : Mar 7, 2021, 10:13 PM IST

सदर थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर चल रहे शराब के कारोबार पर उत्पाद विभाग ने नकेल कसा है. विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में शराब जब्त किया. वहीं, मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया.

जमुई
जमुई

जमुई: सदर थाने से महज 500 गज की दूरी पर शराब तस्करों द्वारा अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी. जिसे उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर जब्त किया. शराब तस्कर इन शराब के कार्टन को होली में खपाने की तैयारी कर रहे थे. वहीं, विभाग ने मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें: वैशाली: मामूली विवाद में युवक को अपराधियों ने मारी गोली, पुलिस कर रही जांच

गुप्त सूचना के आधार पर की छापेमारी
बीते कई दिनों से पुलिस के नाक के नीचे शराब की होम डिलीवरी की जा रही थी. जिसकी सूचना उत्पाद विभाग को लगी. सूचना मिलते ही उत्पाद अधीक्षक ने टीम गठित कर त्वरित छापेमारी के आदेश दिए. टीम ने भुक्खड़ मुहल्ला निवासी बबलू कुमार राम के घर से 18 कार्टन विदेशी और देसी शराब बरामद की.

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि करीबन 2 लाख रुपये की शराब की बरामदगी की है. गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details