बिहार

bihar

जमुई: हथियार के बल पर आलू व्यवसायी से 2 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Jun 1, 2020, 8:53 PM IST

घटना के बाद घायल व्यवसायी सदर थाना पहुंच कर थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह से न्याय की गुहार लगाई. जिसके बाद थानाध्यक्ष अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की.

जमुई
जमुई

जमुई: अनलॉक 1.0 का आगाज होने के साथ ही बिहार में बदमाशों ने एक बार फिर से अपना सिर उठाना शुरू कर दिया है. ताजा मामाला जिले के जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग के बरुअट्टा खड़गोर का है. यहां नकाबपोश अपराधियों ने एक आलू व्यवसायी से हथियार के बाल पर 2 लाख रूपये लूट लिए. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए.

'लूटपाट के बाद की मारपीट'
घटना के बारे में पीड़ित जितेंद्र कुमार ने बताया कि वह मुख्यालय स्थित महिसोड़ी चौक के पास आलू का कारोबार करता है. सोमवार को बकया राशि की उगाही करने के लिए निकला हुआ था. इसी दौरान हले से घात लगाए नकाबपोश बदमाशों ने पहले उसका पीछा किया. जमुई- सिकंदरा मुख्य मार्ग के बरुअट्टा खड़गोर के पास बदमाशों ने बाइक को ओवरटेक कर हथियार के बल पर लूटपाट की. वहीं, विरोध करने पर बदमाशों ने जमकर मारपीट भी की. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद घायल व्यवसायी सदर थाना पहुंच कर थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह से न्याय की गुहार लगाई. जिसके बाद थानाध्यक्ष अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की. उन्होंने जल्द ही मामले का खुलासा करने की बात कही. गौरतलब है कि इससे पहले भी जमुई-सिकन्दरा मुख्य मार्ग पर कई बार लूटपाट की खबर सामने आ चुकी है. घटना के बाद से स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details