बिहार

bihar

शादी समारोह में गर्म दूध गिरने से झुलसा युवक, गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती

By

Published : Dec 4, 2022, 1:04 PM IST

गोपालगंज में शादी समारोह में कॉफी बनाने के लिए दूध लेकर जा रहे युवक वे शरीर पर गर्म दूथ (young man got scorched In Gopalganj ) गिर गया. दूध गिरने से युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है. जिसका इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है.

दूध गिरने से झुलसा युवक
दूध गिरने से झुलसा युवक

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंजमें गर्म दूध गिरने से एक युवक झुलस (young man got scorched due to falling of hot milk) गया. बताया जा रहा है कि शादी समारोह में युवक कॉफी बनाने के लिए गर्म दूध ले जा रहा था. तभी गर्म दूध उसके शरीर पर गिर गया. जिससे वह बुरी तरह झुलस गया. जिसके बाद युवक को इलाज के लिए थावे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहीं मामला गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद युवक को दर अस्पताल वे इमरजेंसी वार्ड में रेफर कर दिया गया है. घायल युवक की पहचान थावे थाना क्षेत्र के गवन्दरी निवासी गुल मोहम्मद के पुत्र निजामुद्दीन के रुप में हुई है.

ये भी पढ़ें-लापरवाही: खुलेआम फेंका जा रहा अस्पतालों से निकलने वाला मेडिकल वेस्ट, संक्रामक रोगों को दे रहा निमंत्रण

दूध गिरने से झुलसा युवक:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शनिवार को गांव में ही एक शादी समारोह था. जहां युवक कॉफी बनाने के लिए बर्तन में गर्म दूध लेकर काउंटर की तरफ जा रहा था. तभी जमीन पर पड़े बोतल से उसका पैर टकरा गया. जिससे वो असंतुलित होकर गिर गया. इस दौरान उसके हाथ का सारा दूध उसके शरीर पर गिर गया. जिससे युवक गंभीर रुप से घायल हो गया.

इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है युवक का इलाज:घायल युवक को इलाज के लिए पहले तो प्राथमिक उपचार केन्द्र लाया गया. लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टर की देख-रेख में उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि युवक की स्थिति गंभीर है.

ये भी पढ़ें-गोपालगंज : इमरजेंसी वार्ड में बेड के लिए भटकते रहे मरीज, कोई स्ट्रेचर पर तो कोई चेयर पर कराया इलाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details