बिहार

bihar

लालू के गृह जिले गोपालगंज पहुंचे VIP Chief Mukesh Sahni, बोले-'हमारे पास वोट है, जो हमारी सुनेगा, उसकी हम सुनेंगे'

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 10, 2023, 8:42 PM IST

वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी इन दिनों अपनी निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा पर निकले हैं. इस यात्रा के दौरान वे मंगलवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के गृह जिला गोपालगंज पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि आज समाज ने एकजुट होकर लालू प्रसाद का साथ दिया तो आज यादवों का विकास हुआ. अब हम लोगों को एकजुट होना होगा. पढ़ें पूरी

गोपालगंज पहुंची संकल्प यात्रा
गोपालगंज पहुंची संकल्प यात्रा

गोपालगंज: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी निषाद आरक्षण संकल्प यात्राके तहत लालू प्रसाद यादव के गृह जिला गोपालगंज पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले बैकुंठपुर प्रखंड के दिघवा दुबौली पहुंचे. जहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज यादव समाज ने एकजुट होकर लालू प्रसाद का साथ दिया तो आज यादवों का विकास हो सका. उन्होंने कहा कि यादवों के बाद प्रदेश में सबसे अधिक संख्या निषादों की है. आज निषाद समाज के विकास के लिए जरूरी है कि हम एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करें और अपने नेता और पार्टी के साथ खड़े रहें.
ये भी पढ़ें:VIP Chief Mukesh Sahni की 'संकल्प यात्रा' भागलपुर पहुंची, लोगों ने शपथ लेकर किया निषाद आरक्षण का समर्थन

गोपालगंज पहुंची संकल्प यात्रा:उन्होंने कहा कि निषाद के पास वोट है. हमलोगों को बस इसके अधिकार को समझने की जरूरत है. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि जो हमारी सुनेगा, उसकी हम सुनेंगे, जो हमारी नहीं सुनेगा उसकी हम भी नहीं सुनेंगे. आज हमें अपने जायज अधिकार के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. इसका एक मात्र कारण है कि हमारे पूर्वज अपने अधिकार के लिए जागरूक नहीं हुए. सहनी ने कहा कि कई राज्यों में आज निषादों को आरक्षण है, लेकिन बिहार, यूपी और झारखंड में नहीं है.

"हम यहां अपने लोगों की हक और अधिकार की लड़ाई के लिए आए हैं. हमलोगों को अपने अधिकार को समझने की जरूरत है. आज हमारे पास वोट है. जो हमारी सुनेगा, उसकी हम सुनेंगे, जो हमारी नहीं सुनेगा उसकी हम भी नहीं सुनेंगे. इस लिए आज निषाद समाज के विकास के लिए जरूरी है कि हम एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करें और अपने नेता और पार्टी के साथ खड़े रहे."- मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख

हमलोगों को अपने अधिकार को समझने की जरूरत: उन्होंने साफ लहजे में कहा कि पूर्वजों ने कठिनाइयों का सामना किया और आज अगर हम नहीं संघर्ष करेंगे तो आने वाली पीढ़ी को संघर्ष करना पड़ेगा. पहले राजा के यहां ही राजा पैदा होता था, लेकिन आज जिसके पास वोट होगा वह कोई भी हो प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बन सकता है.उन्होंने कहा कि निषाद के पास वोट है. बस इसके अधिकार को समझने की जरूरत है. वैकुंठपुर प्रखंड के दिघवा दुबौली मं सभा करने के बाद संकल्प यात्रा महाम्मदपुर होते हुए कोईनी पहुंची. जहां लोगों के हुजूम को सहनी ने हाथ में गंगाजल देकर संघर्ष करने का संकल्प दिलवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details