बिहार

bihar

Gopalganj News: गाय चराने गए किशोरों पर टूटा कुदरत का कहर, वज्रपात में 2 की मौत 4 झुलसे

By

Published : Jul 9, 2021, 10:50 PM IST

गोपलगंज (Gopalganj) के कुचायकोट (Kuchaikote) में वज्रपात से दो किशोरों की मौत हो गई है. वहीं दो किशोर बुरी तरह से झुलस गए हैं जिनका गोरखपुर में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि कुछ बच्चे गाय और भैस चरा रहे थे उसी दौरान ये घटना घटी.

death in gopalganj
death in gopalganj

गोपालगंज: कुचायकोट थाना क्षेत्र के खैरटिया गांव में आकाशीय बिजली (Thunderstorm in Gopalganj) की चपेट में आने से दो किशोर और एक गाय की घटनास्थल पर ही मौत (Death In Gopalganj) हो गई. वहीं दो किशोर बुरी तरह से झुलस गए जिनका इलाज गोरखपुर में चल रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें-सावधान रहें! भोजपुर में ठनका गिरने से 2 किशोरों की मौत

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के खैरटिया गांव के कुछ बच्चे गाय और भैंस चारा रहे थे तभी बूंदा बांदी होने लगी. बारिश से बचने के लिए बच्चे पास में ही एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए. तभी वहां अकाशीय बिजली गिर पड़ी.

शहीत रुदल यादव का 12 वर्षीय पुत्र पवन कुमार और सुरेंद्र यादव का 15 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि भोला यादव की पुत्री रागिनी कुमारी, शारदानंद यादव की पुत्री आंचल कुमारी, रामाकांत यादव की पुत्री रंजू कुमारी और भूटी यादव का पुत्र निकी कुमार घायल हो गए हैं. फिलहाल सभी घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रागिनी कुमारी, आंचल कुमारी को गोरखपुर रेफर कर दिया.

मौसम विभाग (Meteorological Centre Patna) ने बिहार के कई जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट (Instant Alert) जारी किया है. मौसम विभाग ने पटना सहित कई जिलों में अगले दो से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई है. इन जिलों के कुछ स्थानों पर तेज हवाएं चलने और वज्रपात होने की भी संभावना जताई गई है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details